सऊदी के एमबीसी चैनल ने हमास और हेज़बोल्लाह को बताया आतंकी तोह लोगों ने जला दिया एमबीसी का दफ्तर | Iraqi protesters storm, wreck office of Saudi-owned MBC TV channel
सऊदी के एमबीसी चैनल ने हमास और हेज़बोल्लाह को बताया आतंकी तोह लोगों ने जला दिया एमबीसी का दफ्तर | Iraqi protesters storm, wreck office of Saudi-owned MBC TV channel
इराक में प्रदर्शनकारियों ने ग़ुस्से में शनिवार की सुबह बगदाद में सऊदी स्वामित्व वाले टीवी चैनल एमबीसी के कार्यालयों में तोड़फोड़ की, फिर प्रसारणकर्ता द्वारा हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं को "आतंकवादी" कहने वाली रिपोर्ट प्रसारित करने के बाद इसके एक हिस्से में आग लगा दी। बता दें की इजराइल की ग़ज़ा में अंधाधुन्द, कुरुर बमबारी में अबतक 43 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जिनमें ज़्यादा तर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं इसके इलावा इजराइल ने मानवता की हदें लाँगते हुए रिफ्यूजी शेल्टर्स, अस्पताल, धार्मिक स्थलों यहाँ तक की फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स पर भी कुरुर बमबारी करके हज़ारों मासूम लोगों का खुले आम क़त्ले आम किया है जिसके खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में इजराइल के नापाक और घिनौने कार्य पर फटकार लगाई जा चुकी है |
इसके बावजूद सऊदी के एमबीसी चैनल पर इजराइल के समर्थन में और ग़ज़ा के फ्रीडम फाइटर ग्रुप्स के खिलाफ दहशतगर्दी का लेबल लगाया गया ! आपको बता दें की इसतरह के चैनलों में आम तौर पर ग़ैर मुस्लिमों की अच्छी खासी मौजूदगी है चाहे एंकर हो या एडिटर, इसलिए अपने प्रोपेगंडा के लिए यह लोग अपना नैरेटिव इजराइल के समर्थन में चलाते दीखते हैं जिसके वजह से आम मुसलमानो के जज़्बात भड़के और उन्होंने आधी रात के बाद 400 से 500 लोगों ने सऊदी प्रसारक एमबीसी के बगदाद स्टूडियो पर हमला कर दिया।
आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर एएफपी को बताया, "ग़ुस्साये लोगों ने इसरायली समर्थक नैरेटिव को पुश करने के वजह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कंप्यूटर नष्ट कर दिए और इमारत के एक हिस्से में आग भी लगा दी।"
उन्होंने कहा कि आग बुझा दी गई है और पुलिस ने ग़ुस्साये भीड़ को तितर-बितर कर दिया है।
उन्होंने कहा, "सुरक्षा बल अभी भी इमारत के पास तैनात हैं।"
बता दें की एमबीसी के एक कार्यक्रम के अंश इराकी सोशल मीडिया पर घूम रहे थे, जिसमें इसरायली नैरेटिव को जान बूझकर दिखाया जा रहा था जिससे दर्शकों की नाराज़गी बढ़ गई।
रिपोर्ट में क्षेत्र में "आतंकवाद" के मुद्दे पर बात हो रही थी, और कई समूहों और उल्लेखनीय हस्तियों को उसमें दिखाया गया था उदाहरण के लिए, ओसामा बिन लादेन के साथ साथ इस्माइल हनियेः, याह्या सिंवर को भी इसका हिस्सा बनाकर पेश किया गया था जबकि दोनों अलग अलग चीज़ें हैं । इसमें हमास, हिजबुल्लाह और सशस्त्र इराकी गुट भी शामिल थे जिसे तुरकी, ईरान और दूसरे कई मुल्क इसरायली ऑक्यूपेशन के खिलाफ फ्रीडम फाइटर के रूप में मानते हैं ।
रिपोर्ट में हिजबुल्लाह के पूर्व नेता हसन नसरल्लाह का नाम भी शामिल था, जिन्हें पिछले महीने बेरूत में इजरायल ने मार डाला था, और हमास के पूर्व राजनीतिक नेता इस्माइल हनीयेह का नाम भी शामिल था, जिन्हें जुलाई में तेहरान में मार दिया गया था।
इसमें हनीयेह के उत्तराधिकारी, हमास प्रमुख याह्या सिनवार का भी उल्लेख किया गया !
यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब इजरायल गाजा और लेबनान के खिलाफ क्रूर युद्ध लड़ रहा है और जिसमें ४३ हज़ार से ज़्यादा मासूम शहरियों को हलाक कर दिया गया है, जबकि इजराइल का दावा है कि वह हमास और हिजबुल्लाह को निशाना बना रहा है और हजारों लोगों को मार रहा है।
टिप्पणियाँ