Hindu radical group vandalized Muslim Food Stall In the name of Hindu God in Meerut ! हिंदू कट्टरपंथी समूह ने मेरठ में हिंदू भगवान के नाम पर मुस्लिम फूड स्टॉल में तोड़फोड़ की !

 Hindu radical group vandalized Muslim Food Stall In the name of Hindu God in Meerut ! हिंदू कट्टरपंथी समूह ने मेरठ में हिंदू भगवान के नाम पर मुस्लिम फूड स्टॉल में तोड़फोड़ की !

hinutva-extremists-vendalised-muslim-shop-in-india

भारत इस्लामॉफ़ोबिअ का हॉटबेड बैन चूका है जहाँ ज़ात और धर्म के नाम पर बहुसंख्यक हिन्दू समाज मुसलमानो और ईसाईयों को आये दिन निशाना बनाते रहते हैं ! उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ हिंदू कट्टरपंथियों के समूह में पुलिस की मौजूदगी में अपने हिन्दू भगवानो का नाम लेकर नारे लगाते हुए बाजार में पहुंचे और चिन्हित करके मुसलमानो के कई दुकानों में जमकर तोड़ फोड़ की गई तथा आग के हवाले कर दिया गया और पुलिस मुखदर्शक बनकर नज़ारा देखती रही !

रमजान के इस महीने में जहाँ मुस्लमान रोज़े रखते हैं और कुछ ग़रीब मुस्लमान अपनी छोटी मोटी आमदनी हासिल करने के लिए फ़ूड स्टाल लगाते हैं ताकि चंद पैसे कमा कर अपने बाल बच्चों का पेट पाल सकें वह भी इन कट्टरपंथी हिन्दुओं को अच्छी नहीं लगती ! कभी उनका इकनोमिक बहिष्कार करने का आह्वाहन करते हैं तोह कभी मुसलमानो को क़त्ल करने की साज़िश करते हैं !

जबसे भारत की सत्ता में मोदी का प्रवेश हुआ है तबसे खुले आम मुसलमानो के खिलाफ साज़िश रची जा रही है ! मुसलमानों को और इस्लाम को टारगेट बनाया जा रहा है !   

टिप्पणियाँ