Hardcore Radical Hindus Plan to broadcast Hindu prayers during azaan in Karnataka | कट्टरपंथी हिंदुओं ने कर्नाटक में अजान के दौरान हिंदू प्रार्थनाओं को प्रसारित करने की योजना बनाई

 Hardcore Radical Hindus Plan to broadcast Hindu prayers during azaan in Karnataka | कट्टरपंथी हिंदुओं ने कर्नाटक में अजान के दौरान हिंदू प्रार्थनाओं को प्रसारित करने की योजना बनाई 

radical-hindus-in-karnataka-over-azaan


रमजान इस पवित्र महीने में कट्टरपंथी हिंदू गुटों ने नफरत की चरम सीमा पार करते हुए अपनी गन्दी मानसिकता के तहत "ओम नमः शिवाय", "जय श्री राम" के जाप और अन्य हिन्दू भक्ति प्रार्थनाओं को ठीक मस्जिदों में अज़ान के समय प्रसारित करने की योजना बनाई है।

बेंगलुरु: कर्नाटक में स्थिति और गंभीर होती जा रही है क्योंकि यहाँ कट्टरपंथी हिंदू संगठनों ने मस्जिदों में ठीक अज़ान के समय हिंदू प्रार्थनाओं को प्रसारित करने की योजना बनाई है |

कट्टरपंथी हिंदू कार्यकर्ता भरत शेट्टी ने सोमवार को कहा कि हर रोज़ अजान के समय सुबह 5 बजे बेंगलुरु के येलहंका के अंजनेय मंदिर में अभियान शुरू होगा। कट्टरपंथी हिन्दू संगठन के मुखिया ने कहा कि पूरे राज्य में इस अभियान की योजना है।

जिस तरह से भारत में बहुसंख्यक समुदाय के द्वारा इस्लामॉफ़ोबिअ फैलाया जा रहा है और हर दिन हिन्दू समुदाय नफरत की सीमा पार कर रही है, यह एक संवेदनशील मुद्दा बन चूका है, खासकर जब से रमजान शुरू हुआ है यह कट्टरपंथी हिन्दू गट अपनी घिनौनी मानसिकता का प्रचार करते दिख रहे हैं, पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रही है।

कट्टरपंथी हिंदू संगठन मस्जिदों में अज़ान के दौरान "ओम नमः शिवाय", "जय श्री राम" नारे और अन्य भक्ति प्रार्थनाओं को प्रसारित करने की योजना बना रहे हैं।

हिन्दू कट्टरपंथी गुट श्री राम सेना ने कहा है कि सुबह पांच बजे लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया था लेकिन तहसीलदार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की हालांकि अज़ान सिर्फ 5 मिनट की होती हैं जबकि हिन्दुओं का भजन और कीर्तन घंटों चलता रहता हैं जिस से सॉउन्ड पोलुशन फैलता हैं, इसके इलावा मूर्तियों को नदी और तालाब में विसर्जित किया जाता हैं जिस से वाटर पोलुशन होता हैं पर इन मुद्दों पर हिन्दू कट्टरपंथी समुदाय को कोई तकलीफ नहीं होती ! दिवाली में पटाखे इन हिन्दू समुदाय के द्वारा इतने फोड़े जाते हैं की जिस से हवा में ज़हर फैलता हैं मगर उसपर इन हिन्दू कट्टरपंथियों को कोई कुछ नहीं बोल सकता वरना यह धर्म की रक्षा का रोना रोना शुरू कर देते हैं ! यह साफ़ तौर पर यह दर्शाता हैं की यह सब सोची समझी रणनीति का हिस्सा है और मुसलमानो से नफरत की ज़हरीली मानसिकता से यह सड़ा हुआ हिन्दू समाज प्रति दिन सड़ता ही जा रहा हैं !

कट्टरपंथी हिन्दू गुट श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने कहा की “हम अंतिम उपाय के रूप में जिला आयुक्तों को शिकायत प्रस्तुत करेंगे। सरकार को मुस्लिम समुदाय से सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहना चाहिए। हम उनकी प्रार्थना का विरोध नहीं करते लेकिन, हम लाउडस्पीकरों के उपयोग का विरोध करते हैं, जिससे लाखों लोगों को असुविधा होती है,”

हिन्दू कट्टरपंथी गुट के मुखिया ने यह भी कहा कि प्रतिदिन सुबह पांच बजे मंदिरों में राम भजन और भगवान शिव की पूजा-अर्चना होगी।

बता दें की भारत इस समय हिन्दू कट्टरपंथी विचारधारा से ग्रस्त हैं और प्रति दिन मुसलमानो और इस्लाम के खिलाफ अपनी घिनौनी मानसिकता का प्रचार करते दिखाई देती हैं !

टिप्पणियाँ