पाकिस्तान के शिया मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान बम विस्फोट, 45 से ज़्यादा नमाज़ियों के मारे जाने की खबर | Bomb blast in Pakistan's Shia mosque during Friday prayers, more than 45 worshipers reported dead.

पाकिस्तान के शिया मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान बम विस्फोट, 45 से ज़्यादा नमाज़ियों के मारे जाने की खबर | Bomb blast in Pakistan's Shia mosque during Friday prayers, more than 45 worshipers reported dead.

pakistani-mosque-bomb-blast


बम धमाका उस वक्त किया गया, जब जुमा की नमाज अदा करने के लिए लोग मस्जिद में इखट्टा हुए थे !

शुक्रवार को  पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में शिया मस्जिद के अंदर एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ, जिसमें 45 से अधिक नमाज़ियों के मारे जाने की खबर आ रही है जबकि दर्जनों लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

स्थानीय पुलिस अधिकारी वहीद खान ने बताया कि धमाका तब हुआ जब पेशावर के पुराने शहर के कूचा रिसालदार मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग जमा हुए थे। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भीड़भाड़ वाली गलियों से गई, जहाँ डॉक्टरों ने घायलों के प्रति बेहतर तरीके से अपना काम अंजाम दिया !

अबतक किसी ग्रुप ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह और एक हिंसक पाकिस्तानी तालिबानी संगठन दोनों ने पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ सीमा के पास स्थित क्षेत्र में इसी तरह के हमले पहले भी किए हैं।

शयान हैदर नाम के एक चश्मदीद ने बताया की जब वह जुमे की नमाज़ के लिए मस्जिद में दाखिल हो रहे थे तब ही एक शक्तिशाली विस्फोट ने उन्हें सड़क पर फेंक दिया।

उन्होंने कहा की "विस्फोट के फ़ौरन बाद जब मैंने अपनी आँखें खोलीं तोह हर जगह धूल और इंसानी लाशें खून में लतपत पड़ी हुई थीं, यह द्र्श्य बहुत ही भयानक था" 

विस्फोट के बाद लेडी रीडिंग अस्पताल के आपातकालीन विभाग में अफरातफरी मची हुई थी जिसके कारन डॉक्टरों को घायलों को ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के लिए संघर्ष करना पड़ा ।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस विस्फोट की कड़ी शब्दों में निंदा की है !

टिप्पणियाँ