UAE Princess calls Zee News Anchor Sudhir Chaudhry 'Terrorist' यूएई की राजकुमारी ने जी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी को बताया 'आतंकवादी'

UAE Princess calls Zee News Anchor Sudhir Chaudhry 'Terrorist' यूएई की राजकुमारी ने जी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी को बताया 'आतंकवादी'

HIND-AL-QASIMI-LASHES-OUT-SUDHEER-CHAUDHRI


नई दिल्ली: यूएई की राजकुमारी हिन्द बिंत फैसल अल कासिम को अक्सर भारत में हिन्दुओं द्वारा इस्लामोफोबिक सामग्री, पोस्ट और इस्लाम के खिलाफ नफरत फैलाने वालों के खिलाफ अपने कड़े तेवर के लिए जाना जाता है, हाल ही में उन्होंने भारत में मुसलमानो के खिलाफ नफरत फैलाने वाले ज़ी न्यूज के एक तिहाड़ी एंकर और एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी को यूएई में एक प्रोग्राम में आमंत्रित करने वाले आयोजकों पर निशाना साधते हुए सुधीर चौधरी को "आतंकवादी" कहा और कहा की इसतरह के हिन्दू कट्टरपंथियों और आतंकियों को हमारे देश में आमंत्रित करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई"? 

बता दें की सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ का एंकर और एडिटर इन चीफ है जो अपने टीवी शो पर अक्सर मुसलमानो के खिलाफ ज़हर उगलने, हिन्दू कटटरवाद को बढ़ावा देने और इस्लामॉफ़ोबिअ फैलाने के लिए जाना जाता है ; इसतरह के हिन्दू कटटरपंथी को यूनाइटेड अरब अमीरात में कुछ आयोजकों द्वारा जिसमें ज़्यादा तर हिन्दू हैं ने अपने आयोजन में आने की दावत दी थी जिसके बाद यूएई की शहज़ादी हिन्द अलक़सीमी ने उनको बुरी तरह से फटकार लगाते हुए सुधीर चौधरी को आतंकवादी कहा |

हिन्द अलक़सीमी ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को बुरी तरह लताड़ लगाने के साथ याद दिलाते हुए चौधरी को "आतंकवादी" के रूप में संबोधित किया और ट्विटर के माध्यम से पोस्ट करते हुए उसके द्वारा विवादास्पद ज़ी टीवी एंकर के डिबेट शो को और इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम एवं अपमान करने वाले पोस्ट को शेयर किया।

उन्होंने ने कड़े स्वर में कहा की "तुमलोगों की हिम्मत कैसे हुई के एक इस्लामोफोब को मेरे शांतिपूर्ण देश में आमंत्रित करने की?" उन्होंने शनिवार को अपने एक ट्वीट में यह लिखा।

वैसे तोह ज़ी न्यूज़ एक ऐसा चैनल है जो इस्लामॉफ़ोबिअ फैलाने, मुसलमानो के खिलाफ भारत में नफरत फैलाने के लिए और मोदी सर्कार के तलवे चाटने के लिए जाना जाता है | “2019 और 2020 में, सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ पर शो चलाया जहाँ उन्होंने नागरिकता क़ानून का विरोध करने वाले मुसलमानो के लिए मुसलमानों के खिलाफ जमकर जहर उगला । उन्होंने शाहीन बाग, नई दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में नागरिकता विरोध का नेतृत्व करने के लिए मुस्लिम छात्रों और महिलाओं को निशाना बनाते हुए फर्जी कहानियां चलाईं। 

इसके बाद उन्होंने आगे कहा, "सुधीर चौधरी एक हिंदू दक्षिणपंथी एंकर हैं जो अपने गहन इस्लामोफोबिक शो के लिए जाना जाता है | जो भारत के 200 मिलियन मुसलमानों के खिलाफ इन्तहा दर्जे की नफरत और ज़हर उगलने के लिए जाना जाता है । इसके द्वारा चलाये जाने वाले कई ज़हरीले प्राइम टाइम शो ने देश भर में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा फैलाने में सीधे तौर पर योगदान दिया है।”

हिन्द अल क़ासिमी ने "इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया" को टैग करते हुए पूछा, "तुमलोगों की हिम्मत कैसे हुई के हमारे शांतिपूर्ण देश यूएई में एक असहिष्णु आतंकवादी को लाने की?"

बता दें की इस से पहले भी हिन्दू कटटरपंथी और आतंकी सुधीर चौधरी प्रसिद्ध एक्सपो -2020 के कवरेज के लिए दुबई गया था, जिससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं और उन्होंने यूएई के शासकों से यूएई में इस कट्टरपंथी हिन्दू सुधीर चौधरी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था ।

चौधरी मीडिया हस्तियों के एक वर्ग का हिस्सा है जिसे अक्सर "गोदी मीडिया" और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लैपडॉग के रूप में जाना जाता है और भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए व्यापक रूप से आलोचना की जाती रही है। बता दें की इस ज़हरीले आतंकी ने 2020 में कोरोनावायरस फैलाने के लिए भारतीय मुसलमानों को दोषी ठहराने के लिए एक अभियान का नेतृत्व किया था जबकि देश भर में होने वाले सैंकड़ों हिन्दू सभाओं और पूजा में शामिल होने वाले लाखों हिन्दुओं पर कोई प्रतिक्रया नहीं दी जो इस बात को साबित करती है की इसतरह के हिन्दू कटटरपंथी एवं आतंकी सोच रखने वाले एंकर किसतरह से मुसलमानो के खिलाफ झूठा प्रोपेगंडा चलाते है और मुसलमानो को बदनाम करने के लिए खास कर इसतरह के शो करते है। फिर इसतरह के आतंकी सोच रखने वाले ज़हरीले एंकर को किसतरह से शांतिपूर्ण इस्लामिक देश में आमंत्रित किया जा सकता है? | 

किया इसतरह के लोगों के साथ हमदर्दी रखना इंसानियत पर कलंक नहीं है ? यह सवाल उठता है की इनकी हिम्मत कैसे होती है के इसतरह के आतंकी सोच रखने वाले और आतंक फैलाने वाले चाण्डालों को आमंत्रित किया जाए?

टिप्पणियाँ