दिन में राम लल्ला और रात में भोग विलास, मदिरा पान और धोती ढीला! Ram Lalla In Day Light; Bhog Vilas, Consuming Alcohol And Dhoti Loose At Night!

दिन में राम लल्ला और रात में भोग विलास, मदिरा पान और धोती ढीला! Ram Lalla In Day Light; Bhog Vilas, Consuming Alcohol And Dhoti Loose At Night!

bjp-leaders-collecting-funds-for-ram-temple-of-ayodhya


बाबरी मस्जिद को शहीद करने के बाद हिंदुत्व कटटरपंथी समुदाय अब कोर्ट के फैसले के बाद पूरी मुस्तैदी के साथ राम लल्ला मंदिर के लिए चंदा करने में जुटा हुआ है और इसके लिए वह भारत के हर राज्य के हर हिन्दू के घर जा जा कर चंदे इखट्टे करने के कार्य में लगा हुआ है! चंदा इखट्टा करने में भगवा कटटरपंथी समुदाय के साथ साथ भाजपा के कई सदस्य भी इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं|

मध्य प्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस के विधायक भूरिया ने कहा कि राम मंदिर के नाम पर पहले दान अभियान में करोड़ों रुपये जुटाए गए, और यह पैसा भाजपा नेताओं द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है जो दिन में राम लल्ला ट्रस्ट के लिए पैसे इखट्टा करते हैं और रात होते ही शराब, शबाब और धोती ढीला करने में लग जाते हैं और राम लल्ला के नाम पर चंदा किये गए पैसों को इस पर मज़े से उड़ाते हैं जबकि यह राशि राम मंदिर ट्रस्ट में जमा होनी चाहिए थी।

भूरिया के बयान को मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने 'अपमानजनक' कहा है, जिन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भगवान राम को बदनाम करने की कोशिश की है। अयोध्या में राम मंदिर बनाने का अभियान सिर्फ बीजेपी ने ही नहीं बल्कि देश के करोड़ों हिन्दुओं ने चलाया है।

बता दें की यह गोरख कार्य को अंजाम देने के लिए कटटरपंथी हिंदुत्व समुदाय ने एक सोची समझी षंडयंत्र के तहत 500 साल पुरानी ऐतिहासिक मस्जिद को शहीद किया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में यह केस लम्बे समय तक चलता रहा लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मोदी के इशारे पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय हिन्दू समाज की आस्था को धेयान में रखते हुए हिन्दुओं के फेवर में दे दिया जबकि तथ्य और हकीकत से इसका कोई लेना देना नहीं था! यह देश के लिए और साथ ही हिन्दू समाज के नाम पर कलंक साबित करता है और पाखण्ड को दर्शाता है के किस तरह हिंदुत्व समुदाय पाखण्ड का नंगा नाच करके देश में रह रहे मुस्लिमों को टारगेट करती है और और उनके धार्मिक स्थलों को षड्यंत्र करके धराशाही करती है फिर उसपर मंदिर का लेबल लगाकर नंगा नाच करती है!

बाबरी मस्जिद की शहादत और इसपर हिन्दुओं के हक़ में फैसला देना भारत्या इतिहास में बहुत बड़ा धब्बा और कलंक है जिससे हिन्दू समुदाय कितना भी खुद को पाक करने की कोशिश करले मगर यह धब्बा उनपर हमेशा लगा रहेगा! 

टिप्पणियाँ