कनगना रनौत का दावा "मैं दुनिया की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री हूँ" "I am the most brilliant actress actress in this world" kangana ranaut.

कनगना रनौत का दावा "मैं दुनिया की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री हूँ" "I am the most brilliant actress actress in this world" kangana ranaut.


भाजपा की समर्थक, बॉलीवुड की रानी मणिकर्णिका उर्फ़ कंगना राणावत अपने बड़बोलेपन से सुर्ख़ियों में हमेशा बनी रहने की आदि हो चुकी हैं ! वह खुद को किसी महारानी से कम भी तोह नहीं समझती ! वह विपक्षी पार्टियों पर हल्ला बोलने और हर मुद्दे पर मुसलमानो तथा सिखों के खिलाफ नफरत फैलाने में भाजपा के भक्तजनो के बीच काफी चर्चा में रहती हैं; यह अलग बात है की बॉलीवुड में आजकल इन्हेंकाम की कमी है ! महारानी के बड़बोलेपन के कारन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कई बार इनके ट्वीट को डिलीट भी किया है तथा नफरत भरी बयानबाज़ी के कारन इनका अकाउंट ब्लॉक भी किया गया है ! मगर काठ के घोड़े पर सवार लक्समी बाई उर्फ़ कंगना रनौत अपनी नफरती बयानबाज़ी से कभी बाज़ नहीं आती !

कंगना रनौत ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट कर खुद को धरती की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री बताया है. साथ ही यह चुनौती भी दे डाली है कि कोई बताए कि कौन उनसे बेहतर अदाकारा है?  यहां तक ​​कि कंगना ने खुद की तुलना तीन बार अकादमी पुरस्कार विजेता मेरिल स्ट्रीप से भी कर डाली जिसपर लोगों ने कंगना को लताड़ते हुए कहा की "मेरी माँ ने हमेशा मुझे यही बताया है की जीस की तारीफ़ कोई नहीं करता, वो आपनी तारीफ़ ख़ुद करता है और ऐसे लोग काठ के उल्लू होते हैं". | आप की इस बारे में किया राय है नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें और वीडियो को लिखे और चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें !

टिप्पणियाँ