असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान । बाबरी मस्जिद के एवज़ बनने वाली मस्जिद में नमाज़ पढ़ना जायज़ नहीं । Big statement by Asaduddin Owaisi. It is not permissible to offer namaz in the mosque that is built in lieu of Babri Masjid.

असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान । बाबरी मस्जिद के एवज़ बनने वाली मस्जिद में नमाज़ पढ़ना जायज़ नहीं । Big statement by Asaduddin Owaisi. It is not permissible to offer namaz in the mosque that is built in lieu of Babri Masjid.
asaduddin owaisi on ayodhya mosque

आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद कोर्ट के द्वारा दी गई ज़मीन पर नई मस्जिद के क़ायम पर सवाल उठा दिया है जिस  से सयासी हलचल मच गई है । बता दें की तारीखी बाबरी मस्जिद को हिन्दू कटटरपंथियों ने षंडयंत्र के तहत चालबाज़ी से शहीद कर दिया था और इतना ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना पक्ष हिन्दू कटटरपंथियों के हक़ में रक्खा जो यह साफ़ तौर पर दर्शाता है की किस तरह हिन्दू समुदाय अपनी कटर विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहा है और यह घुन ना सिर्फ हिन्दू नौजवानो में है बल्कि प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति और बड़े ओहदे पर बैठे हुए महापुरषों के कंठ कंठ में समाई हुई है। 

राम मंदिर के कोर्ट के फैसले पर ज़्यादा तर हिन्दू समुदाय खुश थे तोह वही खुद को सेक्युलर कहने वाली कांग्रेस भी इस फैसले पर बहुत खुश नज़र आई और इसका सीधा प्रमाण है प्रियंका गाँधी जो शिलान्यास के दौरान राम मंदिर के साइट पर मौजूद थी और इसका क्रेडिट लेती नज़र आई। सिर्फ प्रियंका गाँधी ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी इसपर खामोश रहे । 

यह सब यह दर्शाता है की कहने को तोह यह सिआसि जमातें सेक्युलर हैं मगर इनकी विचारधारा वही है जो बीजेपी जैसी हिन्दू कटटरपंथी दलों की हैं। असदुद्दीन ने बीदर, कर्नाटका में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उस मस्जिद में इबादत करना, जो अयोध्या में बन रही है या उस मस्जिद के निर्माण के लिए पैसे दान करना गलत है। उन्होंने आगे यह भी कहा की "मैं उन लोगों से पूछता हूं जो मस्जिद के लिए आवंटित पांच एकड़ जमीन को स्वीकार करके मस्जिद बनाने के लिए पैसे ले रहे हैं, धार्मिक विद्वानों और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों ने कहा है कि उस मस्जिद में नमाज नहीं अदा की जा सकती"

AIMIM बंगाल में होने वाले राज्य चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने हुगली के फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन किया है।

टिप्पणियाँ