President Erdogan praised "Dirilis Ertugrul" said "Until The Lions Start Writing Their Stories, Their Hunters Will Always Be Heroes". राष्ट्रपति एर्दोगन ने "डिरिलिस एर्टुगरुल" की प्रशंसा करते हुए कहा "जब तक शेर अपनी कहानियाँ लिखना शुरू नहीं करते, उनके शिकारी हमेशा हीरो बने रहेंगे," |

President Erdogan praised "Dirilis Ertugrul" said "Until The Lions Start Writing Their Stories, Their Hunters Will Always Be Heroes". राष्ट्रपति एर्दोगन ने "डिरिलिस एर्टुगरुल" की प्रशंसा करते हुए कहा "जब तक शेर अपनी कहानियाँ लिखना शुरू नहीं करते, उनके शिकारी हमेशा हीरो बने रहेंगे," | 
Turkish series: Dirilis Ertugrul Poster

अपने रिकॉर्ड तोड़ विएवेरशिप और दर्शकों की ढेर सारी प्रशंशा ने तुर्की के बेहतरीन सीरीज "डिरिलिस एर्टुगरुल" को तुर्की का गेम ऑफ़ थ्रोन बना दिया है | डिरिलिस एर्तुग्रेल में मध्ययुगीन जंगों और मुसलमानो के खिलाफ कलीसियाओं की षड्यंत्रों को बेहतरीन अंदाज़ में पेश किया गया है | इस सीरीज में इस्लाम का शांति और सद्भाव, कल्चर को बखूबी दिखाया गया है | इस सीरीज में तारिख की कड़वी सच्चाई को सामने रखते हुए ईसाई दुश्मनों के खिलाफ छेड़े गए जंगों को भी एक एक करके सामने रक्खा गया है | इस सीरीज में इब्न उल अरबी का किरदार भी बहुत मायने रखता है | ओटोमन साम्राज्य के 13 वीं शताब्दी के संस्थापक, उस्मान बे के पिता एर्टुग्रुल बे के जीवन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हर हफ्ते यह सीरीज तुर्की में टेलीविजन रेटिंग को लगातार बढ़ा रहा है | सिर्फ तुर्की ही नहीं बल्कि दुनिया भर के अधिकतर देश इसके सेहर में घिर चुके हैं | कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अपील पर डिरिलिस एर्तुग्रेल की उर्दू सीरीज भी यूट्यूब पर पाकिस्तान टीवी पर आ चुकी है | महज़ 10 मिनट के अपलोड के बाद ही इसकी व्यूज करोड़ों  में जा रही हैं जो इस बात का सबूत है की इस सीरीज को दर्शकों के बीच कितनी मक़बूलियत हासिल हो चुकी है | यह इस बात का भी साबुत है की डिरिलिस एर्तुग्रेल ने अपनी शोहरत दुनिया के कोने कोने में फैला दिया है | जहाँ इस सीरीज की मक़बूलियत दिन बा दिन बढ़ती जा रही है वहीँ दुनिया के कुछ देशों ने इसपर पाबन्दी भी लगा दी है जिसमें भारत सबसे आगे है जो इस समय नरेंद्र मोदी के आधीन है | मोदी की छबि एक कट्टर हिंदुत्व के होने के कारन वह इस तरह के सीरीज को ब्रॉडकास्ट करने  की क़तई इजाज़त नहीं देते और उन्होंने वैसा ही किया फिर भी दर्शक इसका लुत्फ़ ऑनलाइन यूट्यूब पर उठा सकते हैं और इस तरह की पाबंदियों से डिरिलिस एर्तुग्रेल की शोहरत में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई | 

डिरिलिस एर्तुग्रेल की तारीफ़ करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा की "जब तक शेर अपनी कहानियाँ लिखना शुरू नहीं करते, उनके शिकारी हमेशा हीरो बने रहेंगे,"|

टिप्पणियाँ