दलित की रोटी खा कर यादव का कुत्ता हुआ अछूत | Yadav's dog became untouchable after eating dalit's bread.
दलित की रोटी खा कर यादव का कुत्ता हुआ अछूत | Yadav's dog became untouchable after eating dalit's bread.
यह है भारत देश की ताज़ा तस्वीर जी हाँ आपने सही सुना ताज़ा तस्वीर है। छुवा छूत और घृणा नफरत से भरपूर एक विशेष समुदाय जो चाहे पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ कोई फर्क नहीं पड़ता । इस देश के एक विशेष समुदाय के मन मस्तिष्क में नफरत और छुवा छूत का इतना ज़हर भरा हुआ है की एक कुत्ते तक को नहीं बक्शा और उसे भी दलित घोषित कर दिया । मामला किया है चलिए जानते हैं।
अमर उजाला में छपी इस खबर के अनुसार मुरैना के मध्यप्रदेश के मलिकपुर गाओं में एक दलित के घर की रोटी खाने पर कुत्ते के मालिक ने उसे अछूत घोषित कर दिया इतना ही नहीं बल्कि इसके एवज़ में कुत्ते के मालिक ने दलित से 15 हज़ार रूपये की मांग की हैं। यह मामला उस समय रौशनी में आया जब एक दलित परिवार इस कुत्ते को लेकर कलेक्टर और डीआईजी के यहाँ शिकायत के लिए पहुंचा।
दलित परिवार ने बताया के उसके घर में आधी रोटी बच गई थी जो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले यादव परिवार के कुत्ते को डाल आया था जिसे देखने के बाद कुत्ते का मालिक यादव परिवार काफी नाराज़ हुआ और दलित को लाठियों से मारा पीटा, गालियां दीं और कुत्ते को अछूत बताते हुए दलित परिवार से खम्याज़ाह के तौर पर 15 हज़ार रूपये की मांग रक्खी और ना देने पर परिवार को मार डालने की धमकी दे रहा था जिसके बाद वह दलित परिवार कलेक्टर के पास पहुंचा जिसके बाद कलेक्टर ने पुलिस को बुलाया और मामले का नोटिस लेने के लिए कहा ।
टिप्पणियाँ