भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का स्वास्थ्य गिरा; कानपूर के अस्पताल में भर्ती। Senior BJP leader Murli Manohar Joshi's health declined; Hospitalized in Kanpur.

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का स्वास्थ्य गिरा; कानपूर के अस्पताल में भर्ती। Senior BJP leader Murli Manohar Joshi's health declined; Hospitalized in Kanpur Hospital.

murli-manohar-joshi-ka-nidhan

एक के बाद एक भाजपा के नेता परलोक सुधार रहे हैं और अब इस समय मुरली मनोहर जोशी की स्वास्थ्य बिगड़ गयी है जिसके बाद उनके परिवार जनों ने उन्हें कानपूर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया है । बता दें की इसी अगस्त के महीने में पहले सुषमा स्वराज फिर अरुण जेटली का निधन हुआ है जिस से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में घबराहट का आलम है और अब मुरली मनोहर जोशी का अचानक अस्पताल में भर्ती होना किया संकेत दे रहा है यह आने वाले समय में मालूम पड़ेगा।



हालंकि गोदी मीडिया में मुरली मनोहर जोशी के तबियत ख़राब होने की खबर जैसे ही पहुंची पूरी भगवा मीडिया इस की सच की पड़ताल में जुट गयी जबकि उस समय मुरली मनोहर जोशी की स्वास्थय ठीक ठाक थी मगर हाल के दिनों में यह हॉक्स सच साबित हुआ और मुरली मनोहर जोशी को कानपूर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है । बता दें की इस समय जोशी की उम्र 85 वर्ष की है ।

टिप्पणियाँ