बड़ी खबर । भाजपा अध्यक्ष अमितशाह को हुआ स्वाइन फ्लू । एम्स में भर्ती | Breaking News; BJP President Amit Shah Suffering With Swine Flu, Admitted In AIIMS.

बड़ी खबर । भाजपा अध्यक्ष अमितशाह को हुआ स्वाइन फ्लू । एम्स में भर्ती | Breaking News;  BJP President Amit Shah Suffering With Swine Flu, Admitted In AIIMS.

bjp-president-amit shah-admitted-in-aims

लगता है अगस्त के महीने में बीजेपी के सारे नेताओं की ग्रह दशा बिगड़ी हुई है । बता दें की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बुधवार शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है,जिसके इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराना पड़ा है और जिसकी सुचना राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के द्वारा दी है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पिछले दो दिन से सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच कराई और एच1एन1 का भी टेस्ट किया गया। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आनन् फानन में एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में अमित शाह का इलाज हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक अमित शाह को वीवीआईपी वार्ड 301 में रखा गया है। साथ ही प्रोटोकॉल और बीमारी के मद्दनेज़र उन्हें फिलहाल ‘आइसोलेशन’ में रखा गया है।

टिप्पणियाँ