"कश्मीर से अब हम अपने लिए पत्नी लेकर आएंगे" : अनुच्छेद 370 हटते ही बड़ी संख्या में हिंदुओं का घिनौना संदेश। "Get a wife from Kashmir": Hindus spreading message on social media after Article 370 removed.
"कश्मीर से अब हम अपने लिए पत्नी लेकर आएंगे" : अनुच्छेद 370 हटते ही बड़ी संख्या में हिंदुओं का घिनौना संदेश। "Get a wife from Kashmir": Hindus spreading message on social media after Article 370 removed.
भाजपा द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बड़ी संख्या में हिन्दुओं ने अपने हिंदुत्व पेज और देशभक्ति पेज पर कश्मीरी मुस्लिम महिलाओं को लेकर अपनी गन्दी और घिनौनी मानसिकता का प्रचार करना शुरू कर दिया है। यह लोग अपने व्हाट्सप्प ग्रुप और ट्विटर तथा टिक टोक पर कश्मीरी औरतों को लेकर अपशब्द जोक्स बना रहे हैं। किया यह इनकी संस्कृति का हिस्सा है जिसका बखान यह लोग दिन रात करते हैं?
देखिये इनकी घिनौनी और ज़हरीली मानसिकता को और समझिये के यह लोग जब मुस्लिम परिवार से मिलते होंगे तो उनकी महिलाओं के बारे में किया सोच रखते होंगे। चलिए ज़रा आपको बताते हैं के यह और किया कह रहे हैं।
"अनुच्छेद 370 को हटाने के क्या लाभ हैं?"
दिल्ली में एक दुकान के सामने खड़े तीन हिन्दुओं ने ठहाके दार अंदाज़ में कैमरे पर मुस्कुराते हुए एक दूसरे से पूछा।
अंकित जाटव अपने दोस्त को बताता है, "अब तो कश्मीर में भी तिरंगा लहरायेंगे, अब तुम बताओ।" दूसरा दोस्त छाती पर हाथ फेरते हुए हवस भरी आवाज़ में कहता है, "जम्मू कश्मीर से मुसलमानो के यहाँ से अपने लिए लुगाई लेकर आएंगे"
तीसरे व्यक्ति कहता है की अब तो कश्मीर को काशी बनाएंगे, और तीनों चिल्लाते हैं 'वंदे मातरम'।
यह है आज के दौर के हिन्दुओं की घिर्णित मानसिकता जो ख़ुशी में इतने बेकाबू हैं की उन्हें किसी की इज़्ज़त और आबरू तक की चिंता नहीं और ऐसे लोग एक दिन भारत्या सेना का हिस्सा बनेंगे फिर अपनी हवस का मुज़ाहरा करते फिरेंगे।
टिकटोक पर अपनी छाती और फ्लेक्सिबल बाइसेप्स के एमोजिस के साथ पोस्ट किया गया वीडियो भारत सरकार द्वारा कश्मीर की विशेष स्थिति को भंग करने के लिए धारा 370 को लागू करने के तुरंत बाद अपलोड किया गया है। टिकटोक पर इसके 12,000 से अधिक फोल्लोवेर्स हैं और 370 पर 10 और वीडियो अबतक पोस्ट किए जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ