आतंकवादी सौरभ शुक्ला को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया, लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम करने का आरोप। Terror Funding Raiser Saurabh Shukla Caught With Explosives, Accused For Working With Lashkar-E-Taiba.

आतंकवादी सौरभ शुक्ला को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया, लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम करने का आरोप। Terror Funding Raiser Saurabh Shukla Caught With Explosives, Accused For Working With Lashkar-E-Taiba. 

lashkar-ka-aatanki-saurabh-shukla

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने शनिवार देर शाम 25 हजार रूपये के इनामी आतंकी  सौरभ शुक्‍ला को यहां से गिरफ्तार किया है। सौरभ के पास से पुलिस ने पैनकार्ड, दो एटीएम कार्ड, बिना नंबर की पल्‍सर बाइक, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। बता दें की उत्तर प्रदेश एटीएस सेल को लंबे समय से इस आतंकी की तलाश थी। रविवार को उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां उसे फिलहाल 9 अगस्त तक के लिए जेल में रखने के लिए कहा गया है। 

सूत्रों के अनुसार 24 वर्षीय सौरभ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अगहर का रहने वाला है। इसके पिता टीचर हैं और पूरा परिवार सीधी में ही रहता है। वो पढ़ाई करने के लिए यूपी गया था। सौरभ पर आतंकी संगठन लश्कर तैयबा के संपर्क में रहने का आरोप है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, ये सभी भारत में पाकिस्तानी आतंकी संगठन के हैंडलर्स के निर्देश पर आपराधिक षड्यंत्र रचते थे और कोडिंग किया करते थे साथ ही  विभिन्‍न बैंक खातों में देश के अलग अलग स्‍थान से भारी धनराशि मंगाकर लोगों को वितरित किया करते थे। सौरभ इन आरोपियों के सहयोगियों के रूप में काम करता था। 

इस आतंकी संगठन के सौरभ पर आरोप है कि वह लोगों को झांसा देकर बैंकों में खाता खुलवाकर उनका अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड लेकर उन खातों से पाकिस्‍तानी हैंडलर के निर्देश पर आए पैसों का आपराधिक लेन देन करता था। एटीएस की मानें तो मुखबिर की सूचना पर बंगरा चौराहे के पास एक बोलेरो और पिकअप गाड़ी की चेकिंग की गई। इस दौरान दोनों गाड़ियों में सवार चार लोग भागने लगे। पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 1000 डेटोनेटर और जिलेटिन रॉड की 25 पेटियां मिलीं। इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हीं चारों में सौरभ शुक्ला भी शामिल था।

एटीएस के प्रभारी असीम अरुण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सौरभ शुक्ला को प्रयागराज से लखनऊ लाया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से रिमांड मांगी गई थी, लेकिन उसे 9 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया गया है।  

टिप्पणियाँ