अजाज़ खान का शिव सेना पर फूटा ग़ुस्सा । कहा मुस्लमान बच्चों को अब ऐसे परेशान करोगे?। Actor Ajaz Khan Angry Over Shiv Sena, Says "This Is How You Act Against Muslim Youths?

अजाज़ खान का शिव सेना पर फूटा ग़ुस्सा । कहा मुस्लमान बच्चों को अब ऐसे परेशान करोगे?। Actor Ajaz Khan Angry Over Shiv Sena, Says "This Is How You Act Against Muslim Youths?

muslim-youths-targeted-in-india

अपनी बेबाक राय रखने वाले और करोड़ों दिलों की धड़कन अभिनेता एजाज़ खान ने अपना ग़ुस्सा सोलंकी और उद्धव ठाकरे पर निकलते हुए कहा की उन्हें मासूम मुस्लिम बच्चों को परेशान नहीं करना चाहिए । Team 07 के टिक टोक वीडियो के समर्थन में एजाज़ खान ने कहा की शिव सेना को मुंबई में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करनी चाहिए । कई इलाक़े बारिश के पानी से भरे पड़े हैं और जनजीवन इस से परेशान हैं मगर वह टिक टोक पर वीडियो बनाने वाले लड़कों के पीछे पड़ी है और वह इस लिए के वह मुस्लमान हैं ?



एजाज़ खान ने आगे कहा की यह चार पांच मुस्लिम बच्चे टिक टोक पर वीडियो बना कर किसी तरह से अपना घर चलाते हैं जो शिव सेना से देखा नहीं जा रहा है और वह इसे मज़हबी उनवाद का नाम देकर उनका करियर ख़राब करने की कोशिश कर रही है।



इस देश में रोज़ बलात्कार होते हैं और हर महीने कोई न कोई मुस्लमान मोब लिंचिंग का शिकार होता है पर कोई सोलंकी या शर्मा उन मोब लिंचिंग करने वालों के खिलाफ कुछ नहीं बोलता लेकिन जैसे ही मामला किसी मुस्लिम से जुड़ा होता है यह सब अपना रंग दिखाना शुरू कर देते हैं।

एजाज़ खान ने अपने मैसेज में कहा की उद्धव ठाकरे की शिव सेना में कई मुस्लमान भी शामिल हैं जिनकी बदौलत आज इनकी पार्टी इस मुक़ाम तक पहुंची है लिहाज़ा सोलंकी को पार्टी से निकले और उन बच्चों को इस केस से बहार निकाले तथा केस वापिस लें।



बता दें की Team 07 नाम के इस ग्रुप ने तबरेज़ अंसारी के पक्ष में एक छोटी से वीडियो बनाई थी जिसे झारखण्ड में हिन्दू चरमपंथियों के एक ग्रुप ने जय श्री राम के जबरन नारे लगवाने के लिए प्रताड़ित किया था यहाँ तक की पुलिस कस्टडी में तबरेज़ की मौत हो गई जिस ने पुलिस महकमे पर कई सवालिया निशान उठाया है।

टिप्पणियाँ