अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर भगवाधारी खीमे में मची फिर से खलबली। Akbaruddin Owaisi's 15-Minute Statement Creates Panic Within Bhagwa Brigade.

अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर भगवाधारी खीमे में मची फिर से खलबली। Akbaruddin Owaisi's 15-Minute Statement Creates Panic Within Bhagwa Brigade.

bhadkau-bhaijaan-15-minutes-statement-haunts-rss

आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के फ्लोर लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी पर एक बार फिर से भगवाधारी खीमे ने अकर्मण बोलै है जिसमें गोदी मीडिया से लेकर सनातन सस्न्थानों ने आपत्ति जताई है और अकबरुद्दीन ओवैसी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अकबर उद्दीन ओवैसी पर इलज़ाम लगाते हुए गोदी मीडिया ने उन्हें भड़काऊ भाईजान के ख़िताब से नवाज़ा है। 

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से भगवावादी संस्था आरएसएस पर जमकर हमला किया और अपने 2013 की विवादास्पद टिप्पणी को दोहराते हुए कहा की भगवावादी संस्था आरएसएस को अबतक वह 15 मिनट वाला भाषण याद है और वह उन्हें हमेशा डराता रहता है। बता दें की 2013 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर पुलिस को केवल 15 मिनट के लिए हटा दिया जाए तो यह हिंदू-मुस्लिम जनसंख्या अनुपात को संतुलित करने के लिए पर्याप्त समय होगा जैसा की रिपोर्ट में कहा गया है।

मंगलवार को करीमनगर में एक सार्वजनिक बैठक में बोलते हुए, अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, "आरएसएस कभी भी हमें छूने का नहीं सोच सकता। मुस्लमान डरना छोड़ दे क्योंकि दुनिया उन लोगों से डरती है जो जानते हैं कि लोगों को कैसे डराना है।" 

आगे अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, "आप जानते हैं कि वे मुझसे नफरत क्यों करते हैं? क्योंकि वे अभी तक मेरे '15 मिनट 'की टिप्पणी के खौफ से उभर नहीं पाए हैं।"

बता दें की भारत में इस समय भगवाधारी संस्थानों को खुली आज़ादी मिली हुई है और आये दिन कोई भी हिंदुत्व का ठेकेदार मुसलमानो को लेकर अपशब्द कहने से गुरेज़ नहीं करता और खुले आम मुसलमानो को निशाना बनाते हैं और आये दिन उन्हें मोब लिंचिंग का शिकार बनाया जाता है ताकि मुसलमानो को खौफ में रक्खा जा सके ऐसे में भारत की भगवा मीडिया उनपर कोई बहस नहीं करती लेकिन जैसे ही कोई मुस्लमान मुसलमानो की महज़ हिमायत में बोलता है तोह पूरा भगवा कुम्बा हाथ धो कर उसके पीछे पड़ जाता है चाहे वह अकबर उद्दीन ओवैसी हों या फिर एजाज़ खान जिनकी एक ज़रा सी आवाज़ इनसे बर्दाश्त नहीं हो पाती और उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल शुरू कर दिया जाता है।

टिप्पणियाँ