अब किसने उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में वोट काटा । असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों पर उठाये सवाल । Now Who Cut Your Vote In Uttar Pradesh, Bihar and Bengal; Asaduddin Owaisi Raised Questions On Opposition Parties.

अब किसने उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में वोट काटा। असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों पर उठाये सवाल। Now Who Cut Your Vote In Uttar Pradesh, Bihar and Bengal; Asaduddin Owaisi Raised Questions On Opposition Parties.

asaduddin-owaisi-ne-vipakshi-partiyon-par-uthaye-sawaal

असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर लगने वाले उन आरोपों का ज़िक्र करते हुए कहा की अब कौन वोट काट रहा है कांग्रेस, स्पा, बसपा बताये । जिस तरह से उत्तर प्रदेश में ना यादव वोट स्पा को मिला और ना दलित वोट बसपा को इस से साफ़ ज़ाहिर है की उनका वोट भाजपा की झोली में गया तोह मुझपर जो इलज़ाम लगते थे वह अब बताएं की उनकी कम्युनिटी का वोट किसने काटा । उन्होंने यह भी कहा की अब वह अपनी पार्टी को बिना किसी की परवाह किये बग़ैर दूसरे राज्यों में भी स्थापित करेंगे जिसमें बंगाल, बिहार उनकी सूचि में हैं । साथ ही उन्होंने यह भी कहा की वह आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन जो उनकी पार्टी है उसे मज़ीद मज़बूत करने के लिए काम करेंगे।



बता दें की असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी पर अक्सर विपक्षी दलों और कुछ मुस्लिम समाज के नेताओं ने वोट काटने और बांटने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था मगर इसके बावजूद असदुद्दीन ओवैसी ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार चौथी बार सांसद बने रहे । उन्होंने इम्तियाज़ जलील जो इस बार औरंगाबाद महारष्ट्र से पहली बार सांसद चुने गए उनको भी मुबारकबाद दी । बता दें की इम्तियाज़ जलील आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन से हैं और 40 साल बाद औरंगाबाद से एक मुस्लिम सांसद के रूप में संसद पहुंचे हैं ।



विपक्षी पार्टियों को नसीहत देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की उन्हें अपने कार्यकलापों को जांचना चाहिए और अपनी खामी पर धेयान देते हुए उसे सुधारने की कोशिश करनी चाहिए । उन्होंने आगे यह भी कहा की बीजेपी ने सोशल मीडिया और साइबर सेल का भरपूर सहारा लेते हुए बहुसंख्यक समुदाय तक पहुँच बनाने में कामयाबी हासिल की जिसका उन्हें खूब फायदा भी मिला । भाजपा ने जिस तरह की राजनीती की वह देश और देशवासियों के बीच दरार डालने वाली राजनीती है जिसे सबको नकारना चाहिए।



असदुद्दीन ओवैसी अब अपनी पार्टी को दूसरे राज्यों में स्थापित करने के लिए काम करेंगे ।

टिप्पणियाँ