क दुर्घटना में परिवार के पांच लोग मारे गए और दो गंभीर रूप से घायल । Five People Of A Family Killed And Two Seriously Injured In Truck Accident.
ट्रक दुर्घटना में परिवार के पांच लोग मारे गए और दो गंभीर रूप से घायल । Five People Of A Family Killed And Two Seriously Injured In Truck Accident.
ओडिशा: लापरवाही और ओवरटेक करते समय हमारे देश में ऐसे कई हादसे पेश आते रहते हैं जिसमें अबतक लाखों जानें जा चुकी हैं ।
ऐसा ही एक हादसा आज सुबह ओडिशा के कालाहांडी जिले में जेरिंग के पास एनएच-26 पर हुआ जिसमें एक वैगन आर कार एक ट्रक की चपेट में आ गयी जिसमें एक परिवार के पांच लोग सफर कर रहे थे। हादसा इतना भयानक था की परिवार के तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची बल ने जल्द से जल्द दोनों लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उनकी स्तिथि इस समय नाज़ुक बताई जा रही है।
टिप्पणियाँ