ममता दीदी, मैं यहां जय श्री राम का जाप कर रहा हूं और कोलकाता से जा रहा हूं, अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ"। अमितशाह | Amit Shah in West Bengal: Mamata didi, I am chanting Jai Shri Ram here & leaving for Kolkata, arrest me if you have guts.
ममता दीदी, मैं यहां जय श्री राम का जाप कर रहा हूं और कोलकाता से जा रहा हूं, अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ"। अमितशाह | Amit Shah in West Bengal: Mamata didi, I am chanting Jai Shri Ram here & leaving for Kolkata, arrest me if you have guts.
भारत्या जनता पार्टी खुले आम अचार संहिता की धज्जियाँ उड़ा रही है; कभी धर्म के नाम पर तो कभी जनता को डरा कर और चुनाव आयोग इनकी सारी बयानबाज़ियों को आँखें मूंद कर क्लीन चित देता चला आ रहा है अब चाहे वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर अमितशाह किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती यह बड़े ही अचंभे की बात है।
पश्चिम बंगाल के जयनगर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ ऐसे ही तल्ख़ अंदाज़ में ममता बनर्जी पर हमला बोला है जिसमें वह धार्मिक मुद्दे को हवा देकर वोट बटोरना चाहते हैं । पश्चिम बंगाल के जयनगर में अमितशाह ने ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा की : "ममता दीदी, मैं यहां जय श्री राम का जाप कर रहा हूं और कोलकाता से जा रहा हूं, अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ"।
भारत्या जनता पार्टी के अध्यक्ष अमितशाह की इस तरह की धार्मिक और कट्टरपंथी विचारधारा नई नहीं है ।और वह हमेशा धार्मिक भावनाओं को भुनाने की कोशिश में नज़र आते हैं । अब जनता को फैसला करना है की वह किस तरह का माहौल देखना चाहती है।
टिप्पणियाँ