भाजपा वालों को फर्जी देश भक्ति के बाद लगा फर्जी माता भक्ति का रोग। BJP's Bogus Patriotism Now Shifted To Mother Bhakti To Polarise Voters.

भाजपा वालों को फर्जी देश भक्ति के बाद लगा फर्जी माता भक्ति का रोग। BJP's Bogus Patriotism Now Shifted To Mother Bhakti To Polarise Voters.

narendra-modi-apni-maa-ke-haathon-khana-khate-hue-hindutva-mein-hag-diya

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आजकल भाजपाइयों को एक नई सद्बुद्धि आई है या यूँ कहें की भारत में भारत्या जनता पार्टी अब आम जनता को लुभाने का नया पैंतरा आज़मा रही है ताकि भावुक होकर जनता जनार्धन उन्हें अपना जनसमर्थन देने में कोई कसर ना छोड़े।

भारत्या जनता पार्टी पहले तो खुले आम पुलवामा के शहीदों का इस्तेमाल करके चुनाव आयोग का मज़ाक़ उडाता है फिर अरविन्दन के ऊपर राजनीती करके सेना को मोदी की सेना का नाम देकर सहानभूति बटोरने की कोशिश करते रहे हैं। 

अब इस कड़ी में एक नया ड्रामा शुरू हुआ है। मोदी जी अपना वोट डालने से पहले अपने माता श्री के पास पहुंचे और उनके साथ फोटोग्राफर का एक बड़ा हुजूम साथ था । मोदी जी ने माता जी का आशीर्वाद लिया और फिर अपना वोट डालने चल पड़े । खूब वीडियो भी बनवाया और खूब फोटो भी खिंचवाए इसके बाद तोह जैसे भाजपा नेताओं में इसे लेकर एक सिलसिला शुरू हो गया ।  भोजपुरी एक्टर निरहुआ जो अभी अभी भाजपा में शामिल हुए हैं ने भी यही पैंतरा आज़माया और माता से आशीर्वाद लेकर गुरु के रास्ते पर चलते हुए दिखाए दिए ।

बता दें की भारत्या जनता पार्टी अपनी ऊल जुलूल हरकतों और हिन्दू मुस्लिम के नफरत की राजनीती को लेकर जानी जाती है। चुनावी रैलयों में आम जनता के बुनयादी मुद्दे कहीं दूर दूर तक नहीं दिखाई देते और जनता अपने मुद्दों को लेकर परेशान है । नौकरी, बिजली, पानी, शिक्षा, विकास, स्वस्थ्य जैसे मुद्दे दूर दूर तक भाजपा के भाषणों में सुनायी नहीं पड़ते ।  दीखता है तो बस ड्रामा, पाकिस्तान, हिन्दू-मुस्लिम । जनता को इस बार चुनना है के वह किस तरह की सरकार चाहते हैं ।

टिप्पणियाँ