वाराणसी में दुकानदारों ने लगाए पोस्टर, एक ही भूल कमल का फूल | In Varanasi Shopkeepers Hanged Banners "Ek Hi Bhool, Kamal Ka Phool"

वाराणसी में दुकानदारों ने लगाए पोस्टर, एक ही भूल कमल का फूल | In Varanasi Shopkeepers Hanged Banners "Ek Hi Bhool, Kamal Ka Phool"

the-national-integration-hindi-latest-news-of-modi-lo-sabha-chunav-2019

2014 में जिस विकास के मुद्दे पर लोगों ने मोदी जी को बढ़चढ़ कर अपना मत दिया था के यह व्यक्ति उनकी ज़िन्दगी में रोज़गार लाएगा, उनके लिए अच्छे दिन लाएगा, उनके खातों में 15 लाख रूपये जमा होंगे एक सुनहरा दौर आएगा, 15 लाख तोह नहीं आये पर जुमलों का बाढ़ जरूर आ गया।

बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में, दुकानदारों ने अपनी दुकानों  के बाहर भाजपा विरोधी पोस्टर लगाकर भाजपा से मोहभंग होने का परिचय दिया है। इस समय उनमें काफी ग़ुस्सा देखा जा रहा है । हमने जब कुछ दुकानदारों से मोदी जी को लेकर बात पूछी तोह उनका एहि कहना था की हमने मोदी को वोट देकर बहुत बड़ी ग़लती की जिसका नतीजा आज हम और हमारा परिवार भोग रहा है। आगे उन्होंने कहा के सिर्फ हम ही नहीं बल्कि पूरा देश इनलोगों से परेशान हो चूका है।

स्थानीय दुकानदारों ने मोदी विरोध में पोस्टर लगाकर ‘एक ही भूल कमल का फूल’ का नारा दिया है।

पत्रकार प्रशांत कुमार ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को साझा किया।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दुकानों के बाहर लगे पोस्टरों पर मोदी जी एक काम करो, पहले रोटी का इंतजाम करो, फिर हमें बेरोज़गार करो का नारा लिखा गया है।

ग़ौरतलब है कि वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है।

टिप्पणियाँ