ऊँची जाती के हिन्दुओं ने दलित दुल्हन के लिबास खोलवाकर नंगा करके गाओं में घुमाया। Upper Caste Hindus Stripped Gown Of Dalit Bride And Made Her Nude.
ऊँची जाती के हिन्दुओं ने दलित दुल्हन के लिबास खोलवाकर नंगा करके गाओं में घुमाया। Upper Caste Hindus Stripped Gown Of Dalit Bride And Made Her Nude.
15 अगस्त 1947 के बाद हिंदुस्तान आज़ाद तो ज़रूर हो गया मगर यहाँ रह रहे दलितों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। आज भी कई ऐसे दलित परिवार हैं जो दबे कुचले अपनी ज़िन्दगी ऊँची जाती के हिन्दुओं के रहम ओ करम पर बिताने पर मजबूर हैं या दूसरी भाषा में कहें तो बंधुआ मज़दूर बनकर ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं। उन्हें अपनी ख़ुशी से जीने पर पाबंदियां लगा दी गई हैं।
23 मार्च 2019 उत्तर प्रदेश के जिला मौ में एक ऐसी दुर्घटना घटी जिसने सबको शर्मशार करदिया। यह घटना तब घटी जब दलित जाती के दो परिवार शादी के पवित्र बंधन में बंध रहे थे। दूल्हे वाले बरात लेकर जैसे ही गाँव में पहुंचे वहां के ऊँची जाती हिन्दुओं को उनके ताशे और बजे इतने नागवार गुज़रे के 15-20 लोगों ने बाराती को हाथों में बन्दूक लिए चारों तरफ से घेर लिया। और जबरन ताशे बाजे और यहाँ तक की उनकी गाड़ियों को दूर रुकवा दिया और उन्हें 4 किलो मीटर पैदल चलने पर मजबूर करदिया।
मामला यहीं नहीं रुका, जब बरात लड़की के घर तक किसी तरह पहुंचा तोह लगभग रात के डेढ़ बजे लगभग 20 ऊँची जाती के हिन्दुओं ने वहां पर अचानक से धावा बोल दिया और सारी खाने पीने की चीज़ें तहस नहस करवा दी । मामला बढ़ता चला गया जिसके बाद लड़की के घर वाले ने हाथ जोड़कर उनसे दरखास्त की के वह ऐसा ना करें और उनकी ख़ुशी में बाधा ना डालें जिसके बाद ऊँची जाती के हिन्दू आग बगुला हो गए और घर में घुस कर उनकी 25 वर्षीय बेटी जो की दुल्हन के रूप में सजी बैठी थी खींच कर बहार निकाल कर उसे सबके सामने निर्वस्त्र करके घुमाया।
पुलिस महकुमा को इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अनुराग और सतीश नाम के दो लोगों को पकड़ा बाद में किसी तरह का गवाह ना मिलने पर उन्हें छोड़ दिया। दलित परिवार इस समय सदमे में है क्योंकि उन्हें लगातार धमकाया दी जा रही हैं के अगर उन्होंने अपना मुंह खोला तो अंजाम इस से बदतर हो जायेगा यह बात दलित लड़की की माँ ने ANI से बात करते हुए बताया।
टिप्पणियाँ