भगवावादी कट्टरपंथियों के निशाने पर फिल्म कलाकार नसीरुद्दीन शाह। Saffron Fanatics Continues Attack On Veteran Actor Naseeruddin Shah.

भगवावादी कट्टरपंथियों के निशाने पर फिल्म कलाकार नसीरुद्दीन शाह। Saffron Fanatics Continues Attack On Veteran Actor Naseeruddin Shah.

bhagwa-extremists-keeps-continues-attack-on-naseeruddin-shah

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने देश के मौजूदा हालात पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जिसके बाद से भगवावादी खिमों में इस बड़े दिग्गज कलाकार के खिलाफ प्रहार शुरू हो गया और वह हिन्दू चरमपंथियों के आँखों की किरकिरी बन गए और चारों तरफ उनको लेकर आलोचना शुरू हो गई।

भगवा जमातों ने उनपर लगातार यह कहते हुए हमले शुरुर कर दिए कि वह देशद्रोही है। कोई उन्हें भारत से निकल कर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कह रहा है तोह कोई उन्हें देशद्रोही बता रहा है । भाजपा नेता शक्षी महाराज ने भी उन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन शाह उस समय कहाँ थे जब देश में स्थिति तनावपूर्ण थे। उन्होंने आगे कहा कि नसीरुद्दीन शाह 2019 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए ऐसा बयान दे रहे हैं। उन्होंने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि नासिर उद्दीन शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा की दो दिन पहले ही हामिद अंसारी को पाकिस्तानी जेल से रिहा किया गया था। शाह को अंसारी से पूछना चाहिए कि भारत की स्थिति कैसी है।

नसीरुद्दीन शाह ने यूट्यूब पर करवान-ए-मोहब्बत को बताया था कि भीड़ को कानून हाथ में लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया है और गाय की मौत को इंसान की मौत से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने बुलंदशहर के पास घटी घटना के मद्देनजर यह बताया था जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक युवक को भीड़ ने गोली मार दी थी।

जैसा हम सब जानते हैं की पिछले साढ़े चार सालों से जब से भाजपा के नरेंद्र मोदी की सरकार शाशन में है तब से मुसलमानो पर लगातार हमले बढ़ गए है और मोब लिंचिंग के वजह से कुल 90 मुसलमानो को गे माता के नाम पर हिन्दू चरमपंथियों द्वारा मार डाला गया है इसके इलावा सैंकड़ों की संख्या में उत्तर प्रदेश में मुसलमानो का फ़र्ज़ी एनकाउंटर किया जा चूका है इसके बावजूद अगर नसीरुद्दीन शाह ने यह बयां दिया तोह इसमें किया ग़लत है यह तो भगवावादी संस्थानों के लोग ही बताएं जिन्हें नसीरुद्दीन शाह के बयान से एतराज़ हो रहा है । 

टिप्पणियाँ