इज़राइली पीएम के बेटे को मुस्लिम विरोधी पोस्ट लिखने पर फेसबुक ने किया ब्लॉक । Facebook Temporarily Ban Israeli PM's Son Yair Netanyahu For Writing Anti-Muslim Post.
इज़राइली पीएम के बेटे को मुस्लिम विरोधी पोस्ट लिखने पर फेसबुक ने किया ब्लॉक । Facebook Temporarily Ban Israeli PM's Son Yair Netanyahu For Writing Anti-Muslim Post.
यायर नेतन्याहू बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे ने रविवार को फेसबुक के सोशल वेबसाइट का सहारा लेते हुए मुस्लिम विरोधी भड़काऊ पोस्ट डाला था जिसके बाद फेसबुक ने फ़ौरन कार्र्यवाही करते हुए उनके पोस्ट को डिलीट कर दिया साथ ही नेतन्याहू के बेटे के सोशल अकाउंट को 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया। इस पोस्ट में नेतन्याहू के बेटे ने दो मारे गये इसरायली सैनिकों की "मौतों का बदला लेने" और फिलिस्तीनियों के निष्कासन की मांग की थी।
बता दें की इस से पहले इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मुसलमानो को लेकर विवादित बयान दिया था।
फेसबुक ने इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे यायर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म की आलोचना करने के लिए 24 घंटे के लिए अवरुद्ध कर दिया था और उनके द्वारा पोस्ट की गई आपत्तिजनक प्रतिबंधित सामग्री को डिलीट कर दिया जिसके बाद नेतन्याहू के बेटे का नथुने फूल गये।
यायर नेतन्याहू ने रविवार को फेसबुक की वेबसाइट पर से उनकी पूर्व पोस्ट को हटाने के लिए रविवार को खूब हंगामा खड़ा किया जिसमें उन्होंने फ़लस्तीनियों द्वारा मारे गये दो इसरायली सैनिकों की "मौतों का बदला लेने" और फिलिस्तीनियों के निष्कासन की मांग की थी।
फेसबुक ने पिछले हफ्ते बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा एक पोस्ट हटा दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि "सभी मुसलमान इज़राइल की भूमि छोड़ दें" तो यह उनके लिए बेहतर होगा"।
टिप्पणियाँ