अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने इशा अंबानी की शादी में परोसा भोजन। वीडियो वायरल | Amitabh Bachchan and Aamir Khan Served Dinner In Isha Ambani's wedding; Video viral

अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने इशा अंबानी की शादी में परोसा भोजन। वीडियो वायरल | Amitabh Bachchan and Aamir Khan Served Dinner In Isha Ambani's wedding; Video viral

Antilia-house-isha-ambani-wedding-photos-and-videos
Bollywood Superstars Serving Food In Isha Ambani's Wedding Ceremony
आजकल ईशा अम्बानी और आनंद पीरामल की शादी की तस्वीरें और वीडियो पुरे इंटरनेट पर छाये हुए हैं।इशा अंबानी और आनंद पिरामल कल शाम मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन के साथ अपनी शादी का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे थे।



इस जोड़े ने 12 दिसंबर को अम्बानी के मुंबई स्तिथित महल एंटिलिअ में शादी की गाँठ बाँधी जिसमें अमीरों का एक तरफ तांता लगा हुआ था तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के कलाकारों और राजनीतिक हसितयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें आमिर खान, शाहरुख़ खान,अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, रणबीर सिंह, दीपिका पादुकोन, प्रियंका चोपड़ा और निक जोंस जैसे अनगिनत सितारों की बड़ी महफ़िल जमी हुई थी।

जब से दोनों की विवाह समारोह शुरू हुई है तबसे लेकर अबतक इन दोनो की शादी की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाये हुए हैं। और अब इस अम्बानी के घर के अंदर से एक नया वीडियो अभी जारी किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान को ईशा अम्बानी की शादी में आये हुए बड़े बड़े अमीरों को भोजन परोसते हुए देखा जा सकता है ।



अब भी इस वीडियो का भरपूर आनंद लीजिए और हमारे ब्लॉग को लिखे करें और इसके पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कीजिए |

टिप्पणियाँ