फ़िल्म भारत की शूटिंग के दौरान पाकिस्तानी ध्वज लहराने पर सलमान खान फंसे विवाद में। Salman Khan Fell In Controversy Hoisting Pakistani Flag For Bharat Movie Shoot.

फ़िल्म भारत की शूटिंग के दौरान पाकिस्तानी ध्वज लहराने पर सलमान खान फंसे विवाद में। Salman Khan Fell In Controversy Hoisting Pakistani Flag For Bharat Movie Shoot.

bharat-movie-shoot-salman-fell-in-controversy

मुंबई - बॉलीवुड के दिल की धड़कन और नंबर एक की रैंक पर रहने वाले अभिनेता सलमान खान फिर से एक नए विवाद में फँस गए हैं और आने वाली फिल्म भारत में उनके एक दृश्य को लेकर चर्चा शुरू हो गया है जिसमें पाकिस्तानी ध्वज का उपयोग हिंदुस्तान की ज़मीन पर किया जाता है।

भारतीय ज़मीन पर झंडा लहराने के लिए आलोचना में घिरे, बजरंगी भाईजान और अभिनेता सलमान खान के खिलाफ इस मामले को लेकर  पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

फिल्म में एक दृश्य था जहां सलमान को पाकिस्तानी ध्वज उठाने की आवश्यकता थी, इसलिए भारत टीम वाघा सीमा पर एक अनुक्रम शूट करना चाहती थी लेकिन सुरक्षा मुद्दों के मद्देनज़र यह संभव नहीं हो सका। इसलिए, भारत फिल्म की टीम ने पंजाब के एक गांव को चुना जहां उन्होंने वाघा बॉर्डर के सेट को तैयार किया।

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ जब तक सलमान ने भारत्या धरती पर पाकिस्तानी ध्वज नहीं लहराया था तब तक सबकुछ अच्छा चल रहा था। हालांकि बता दें की यह सिर्फ एक फिल्म के लिए शूट था जिसमें ऐसा दिखाना था लेकिन वहां के गाँव वाले इस दृश्य को देख कर आगबगूला हो उठे और सलमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई।

"हालांकि यह दृश्य फिल्म शूट का एक मात्र हिस्सा थी पर वहां के स्थानीय संगठनों को यह हज़म नहीं हुआ और उन्होंने ना सिर्फ सलमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई बल्कि फिल्म सेट और होटल जहाँ सलमान ठहरे हुए थे उनको भी भीड़ की सूरत में चारों तरफ से घेर लिया और अपना क्रोध व्यक्त करने लगे । एशियन ऐज के एक सूत्र ने कहा, "आखिरकार यह सिर्फ एक फिल्म शूट का हिस्सा थी लेकिन स्थानीय लोगों ने इस बात को समझने से इंकार कर दिया।"

हालात को गंभीर होते देख सलमान और उनकी पूरी भारत टीम ने उस दिन जल्दी ही अपनी शूटिंग को लपेट लिया, और मुंबई के लिए रवाना हो गए।

बता दें की सलमान खान इस से पहले भी अपनी पिछली फिल्म लव यत्री को लेकर परेशान हो गए थे जिसमें कुछ हिन्दू संस्थाओं ने फिल्म के नाम पर कड़ा एतराज़ जताया था जो बाद में लव यात्री रक्खा गया । हिन्दू संस्थाओं का कहना था कि यह हिन्दुओं के तेहवार नवरात्रि का अपमान था।   

टिप्पणियाँ