गुजरात: रविंद्र जडेजा की पत्नी बनी हिन्दू कट्टरपंथी संस्था करनी सेना की महिला अध्यक्ष । Rivaba Jadeja Wife Of Ravindra Jadeja Appointed Hindu Extremist Organisation Karni Sena Head.
गुजरात: रविंद्र जडेजा की पत्नी बनी हिन्दू कट्टरपंथी संस्था करनी सेना की महिला अध्यक्ष । Rivaba Jadeja Wife Of Ravindra Jadeja Appointed Hindu Extremist Organisation Karni Sena Head.
राजकोट में हिन्दू कट्टरपंथी संस्था करनी सेना के स्थानीय नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपालसिंह मकराना ने रिवाबा को गुजरात में करनी सेना संगठन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
एक कट्टरपंथी राजपूत समुदाय समूह, करनी सेना, जो विशेष रूप से गुजरात और राजस्थान में काफी सक्रिय है और जिसने पिछले साल पद्मावती फिल्म के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था, बच्चों के स्कूल बसों पर हमला बोलै था और पुरे शहर में आगज़नी की थी ने क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को शुक्रवार को गुजरात राज्य में अपनी महिला विंग के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
राजकोट में करनी सेना के स्थानीय नेताओं ने कहा कि समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपालसिंह मकराना ने गुजरात में संगठन को अधिक मज़बूत करने के लिए महिला विंग के प्रमुख के रूप में रिवाबा जडेजा को नियुक्त किया है । राजकोट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रिवाबा ने जेपी जडेजा, सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए करनी सेना प्रभारी और समूह के जामनगर शहर इकाई के प्रमुख रिवाबा जडेजा को पद के लिए अपना नाम देने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ेंगी । "मेरा पहला लक्ष्य महिलाओं को उस स्तर तक सशक्त बनाना होगा ताकि वे खुद के लिए लड़ सकें, खुद का ख्याल रख सकें और खुद का बचाओ उस समय कर सकें जब उनके आस पास उन्हें बचाने के लिए कोई पुरुष ना हो और विकृत दिमाग वाले लोगों से किसी भी खतरे से लड़ सकें । यह मेरा मुख्य लक्ष्य है क्योंकि मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे अनुभव से गुज़र चुकी हूं । जडेजा की पत्नी ने कहा के वह इस प्रकार की घटना का अनुभव कर चुकी हैं जब इस साल मई में जामनगर में मेरी कार एक पुलिस वाले के बाइक से ग़लती से टकरा गई थी और फिर पुलिस कॉन्स्टेबल ने मुझे गाली देते हुए सरे आम थप्पड़ मारा था।
रिवाबा ने यह भी कहा कि वह करनी सेना को मजबूत करने और तालुका स्तर तक पहुंचाने के लिए हर संभव काम करेंगी । "करनी सेना ने ना केवल हमारे समुदाय बल्कि दुष्ट लोगों द्वारा महिलाओं का शोषण करने वालों के खिलाफ क़दम उठाया है बल्कि उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के संगठन का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने गुजरात में महिला विंग के प्रमुख बनने से पहले और हिन्दू कट्टरपंथी संस्था करनी सेना की पेशकश को स्वीकार करने से पहले अपने क्रिकेटर पति के साथ इस मामले पर देर तक चर्चा की थी। "मैंने उनसे कहा था कि यह हमारे समुदाय के लिए है । मैंने उनसे कहा कि यदि मैं एक उदाहरण स्थापित कर सकती हूं, तो यह केवल हमारे समुदाय के लिए अच्छा होगा। और उनकी प्रतिक्रिया यह थी कि अगर मैं ऐसा चाहती हूँ और विश्वास रखती हूँ कि मैं समुदाय के लिए कुछ बेहतर कर सकती हूं, तो मुझे ज़रूर आगे बढ़ना चाहिए।
पत्रकारों द्वारा एक सवाल के जवाब में की यदि वह चुनावी राजनीति में शामिल होंगी? तो उन्होंने सीधे जवाब दिया। "मैं इस चरण में निश्चितता के साथ अभी कुछ भी नहीं कह सकती । मैं उस कार्य में योगदान देना चाहती हूं जिसके लिए मेरे समुदाय ने मुझे चुना है। आप इसे एक शुरुआत कह सकते हैं। आने वाले दिनों में हमारे समुदाय और हमारे देश के लिए मेरे पास बहुत अच्छी योजनाएं हैं। वर्तमान में, मेरा ध्यान सामाजिक सेवा पर है, "उन्होंने कहा।
रिवाबा एक मेकैनिकल इंजीनियर है। वह और रविंद्र जडेजा ने 2016 में शादी की गाँठ बाँधी थी । इन दोनों की एक बेटी भी है।
बता दें की करनी सेना ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के खिलाफ पिछले साल हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था और खुद को पहचान देने के लिए कई और हिंसक प्रदर्शन भी किये थे और अब कट्टरपंथी संस्था ने इस संस्था को पूरी तरह से सक्रिय तथा विकसित करने के लिए सोचा समझा तरीक़ा इख्तियार किया। बता दें की इस समय भारत में ऐसे कई हिंदूवादी कट्टरपंथी संस्था मौजूद है जिसको सरकार द्वारा खूब फलने फूलने का मौक़ा दिया जाता रहा है जैसे की विश्व हिन्दू परिषद्, हिन्दू महासभा, हिन्दू युवा वाहिनी, दुर्गा वाहिनी, करनी सेना तथा राष्ट्र सुवयम सेवक संघ जो की सारे कुख्यात हिन्दू कट्टरपंथी संस्थाओं के जनम का प्रमुख कोख है और जिन्हें सर्कार का संरक्षण प्राप्त है।
टिप्पणियाँ