किया एक्टर एजाज खान को हिंदुत्ववादी सरकार द्वारा झूठे केस में फंसाया जा रहा है ?। Do Actor Ajaz Khan Became Victim Of Planned Conspiracy By Hindutva Forces?
किया एक्टर एजाज खान को हिंदुत्ववादी सरकार द्वारा झूठे केस में फंसाया जा रहा है ?। Do Actor Ajaz Khan Became Victim Of Planned Conspiracy By Hindutva Forces?
जिस तरह से पुरे देश में इस समय हिंदुत्व का माहौल बन चूका है ऐसे में कोई शक नहीं के हर जाने माने मुस्लमान को आसानी से निशाना बना दिया जाए ख़ास कर जब वह मुस्लमान ग़लत राजनीती के बारे में आवाज़ उठाना शुरू करदे । हम जानते हैं की सरकार की सारी मशीनरी किसके इशारे पर पिट्ठू बनकर काम कर रही है । मीडिया से लेकर सरकार की जांच एजेंसियां चाहे सीबीआई, सीवीसी या फिर आईबी ही क्यों न हो । यह सभी जांच एजेंसियां और गोदी मीडिया अपनी विश्वसनीयता पहले ही खो चुकी है। ऐसे में यह बिलकुल सोचा समझा फ़िल्मी ड्रामा के जैसा ही है की एक मुस्लमान को महज़ इस लिए फांसा गया है की अजाज़ खान हमेशा ग़लत के खिलाफ आवाज़ उठाता रहा है और सरकार को हमेशा कटघरे में खड़ा किया है चाहे वह हिन्दुत्व का ठेकेदार योगी आदित्यनाथ हो या फिर मोदी ही क्यों ना हो।
योगी आदित्यनाथ को उनकी भगवावादी सोच से हर कोई परचित है के किसतरह से वह अपने आतंकी संगठन हिन्दू युवा वाहिनी के ज़रिये मुसलमानो पर हमले कराती फिरती है और किस तरह से अपने आतंकयों को भेज कर मुस्लिम इदारों पर तोड़ फोड़ मचाती है। मोदी जी को तलाक़ के मामले में मुस्लिम औरतों की तकलीफ और दर्द तोह दीखता है पर उन्ही के भगवावादी हिन्दू संस्थानों के जरिया मुसलमान मर्दों पर आतंकी हमले करने, मोब लिंचिंग करने के बाद उनकी विधवा औरतों की कोई फ़िक्र नहीं होती जिनकी संख्या तलाक़ से कहीं ज़्यादा है ।
आपने कभी देखा के इन मुसलमानो को मारने वाले किसी हिन्दू के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई की गई हो? बल्कि इन चार सालों में हमने यह ज़रूर देखा की इन आतंकियों के समर्थन में एक पूरा समुदाय तिरंगा यात्रा निकालता है, बलात्कारियों को बचाने के लिए समुदाय का एक बड़ा झुण्ड निकल कर सड़कों पर मार्च करता है और वकील से लेकर पुलिस वाला भी उसका साथ देता है । हमने इन चार सालों में उत्तरप्रदेश की भगवावादी हिन्दुत्व के ठेकेदार आदित्यनाथ के आदेश पर सैंकड़ों मुसलमानो का एनकाउंटर के नाम पर क़त्लेआम को देखा है।
हमने ऊपर आपको जो कुछ बताया वह इसलिए था की आप सही और ग़लत की परख खुद कर सकें । बिकी हुई आजकी मीडिया आपको यह सब नहीं बताएगी इसलिए आपको अपने दिमाग़ पर ज़ोर देना ज़रूरी है और हालात को समझने की ज़रुरत है । आज के समय में 90% मीडिया संसथान पुरे तरह से बिक चुके हैं और उन्होंने अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह से खो दी है लिहाज़ा इनके प्रोपगैंडों में ना पड़ें ।
अजाज़ खान को मैं उस समय से जानता हूँ जब वह अपनी पहली फिल्म पथ कर रहे थे । मेरी मुलाक़ात उनसे उनके मूवी के सेट पर हुई थी हमने उनसे कुछ सवाल उनकी फ़िल्मी कर्रीर को लेकर की और समाज के प्रति उनके विचारों को सुना । अजाज़ खान एक बेबाक और दमदार शख्सियत का नाम है जो अक्सर हर किसी के लिए आवाज़ उठाते हैं ख़ास कर इस समय जब मुसलमानो के खिलाफ सरकार का दोहरा रवैय्या है तब भी वह बेबाकी से बोलते नज़र आते हैं । अजाज़ खान एक सामाजिक संस्था अल्लाह के बन्दे से जुड़े हुए हैं जिसका काम उन आवाज़ को सुन्ना है जिसकी कोई नहीं सुनता और उनके खिलाफ होने वाले ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाना तथा पीड़ितों की मदद करना है ।
जब अजाज़ खान सरकार की सर दर्द बनने लगा तोह मुंबई पुलिस के द्वारा एक सोची समझी साज़िश के तहत उन्हें ड्रग्स के झूठे केस में ठीक उसी तरह से फंसाया गया जैसा हम अक्सर फिल्मों में देखते आये हैं । सोमवार की रात को मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक सेल ने अजाज़ खान को बैन की गई दवाओं के साथ गिरफ्तार किया । उन्हें बेलपुर के एक होटल के कमरे से प्रतिबंधित 'एक्स्टसी' टैबलेट के आठ गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारी से बात करने पर उसने कहा की अजाज खान जो की पूर्व "बिग बॉस" प्रतियोगी रह चुके हैं मंगलवार को एक अदालत के समक्ष पेश किये जाएंगे।
बता दें की गिरफ्तारी से चंद दिनों पहले ही अजाज़ खान ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों से अपील की थी की नौजवानो को ऐसे किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए जो उनके जिस्म को खोखला करदे और वह इनसब चीज़ों से दूर रहे ।
अब जो हो रहा है वह है गोदी तथा भगवा मीडिया दुआरा अजाज़ खान का ट्रायल; ठीक उसी तरह जिस्तरह डॉ ज़ाकिर नाइक के लिए चलाया गया था ताकि लोगों की ज़हनियत को बदला जा सके और खुद मुस्लमान उस से नफरत करने लगे । इस काम के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता रहा है । उनके सैंकड़ों वीडियो को खंगाला गया और हर वीडियो से छोटी छोटी क्लिप काट छांट कर नए तरीक़ से उसको आपके सामने पेश करके उन्हें खलनायक और इस्लाम विरोधी तथा देश द्रोही साबित करने में सारी भगवा मीडिया जुट गई । ठीक वही खेल आज अजाज़ खान के साथ खेला जा रहा है, उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल चलायी जा रही है और उनके बहुत सरे वीडियो से क्लिप निकाल कर और तोड़ जोड़ कर के नए सरे से आपके सामने परोसी जा रही है ।
लिहाज़ा आप इंडियन मीडिया की रिपोर्ट पर विश्वास नहीं कर सकते । जो पैसे के लालच में हर हदतक जा सकती है । अपनी सोच और समझ से काम लें और भगवा वादी मीडिया के तोते बनने से पहले दस बार ज़रूर सोचें ।
टिप्पणियाँ