गणपति जुलूस देखने पहुंचे दलित पुरुष को ठाकुरों ने बुरी तरह से पीटा गया | Dalit Men Beaten By Thakur For Watching Ganpati Procession.

गणपति जुलूस देखने पहुंचे दलित पुरुष को ठाकुरों ने बुरी तरह से पीटा गया | Dalit Men Beaten By Thakur For Watching Ganpati Procession.

dalit-men-beaten-watching-ganpati-procession

जातिवाद हमारे समाज का एक नासूर बना हुआ है और यह आज से नहीं है बल्कि कई युगों से चलता चला आ रहा है | हालिया घटनाओं पर नज़र डालें तोह जबसे जातिवादी सरकार सत्ता में आई है दलितों को लेकर यह क्रूरता बढ़ती ही चली जा रही है और इसमें किसी प्रकार का शक नहीं है की दलित आज भी इस युग में दबाये और कुचले जा रहे हैं | ब्रह्मण समाज इन्हें इस क़दर नीच नज़रों से देखता है की सड़क पर चलती हुई दलित महिला की दिन दहाड़े इज़्ज़त रौंद दी जाती है उनके कपडे खोल कर नंगी करके घुमाया जाता है | यह सच में भयावह है | यह अन्याय है | वह जितना भी दलित भाई का राग अलाप लें पर ब्रह्मण समाज इन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगा बस हिंदुत्व का नाम लेकर भाजपा वाले वोट बैंक के तरह इनका इस्तेमाल करना जानते हैं | वोट मिलते ही इनपर क्रूरता का प्रहार दिन दहाड़े ही शुरू हो जाता है |

चलिए आज की उस घटना पर नज़र डालते हैं जो अहमदाबाद में घटा है | 

अहमदाबाद: गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान जो जुलूस निकली थी उसमें जो हुआ उसके लिए एफआईआर दर्ज की गई | एफआईआर के अनुसार, माधवपुरा के दलित समुदाय के दो सदस्यों को रविवार को शहर के इदगाह इलाके में ठाकुर समुदाय के सदस्यों ने बहुत बुरी तरह से पीटा। माधवपुरा पुलिस स्टेशन में जो शिकायत दर्ज की गई उसमें बताया गया की, दलित समुदाय के दो सदस्य रविवार दोपहर को गणपति जुलूस देख रहे थे तभी ठाकुर समुदाय के सदस्यों ने उन्हें "गणपति के गुलाल से दूर रहने के लिए कहा "गणपति के गुलाल से दूर रहो वरना यह तुम्हारे छू जाने से प्रदूषित हो जाएगा और वहां से हटने की धमकी भी दी।

इस बात को लेकर दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच तर्क बढ़ता चला गया जो बाद में पत्थर बाज़ी में बदल गया । ठाकुर समुदाय के चार सदस्यों ने दोनों दलितों को गालियां देते हुए बुरी तरह से पिट दिया | दलितों द्वारा ठाकुर समुदाय के सदस्यों के खिलाफ हमला करने, आपराधिक धमकी देने और अत्याचार के आरोप में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

वह कहते हैं  "मैं जुलूस देखने के लिए खड़ा था जब ठाकुर समुदाय के सदस्यों ने लोगों पर गुलाल फेंकना शुरू कर दिया। जब मैंने पूछा कि वे गुलाल क्यों फेंक रहे हैं, तो ठाकुर समुदाय के कुछ 15 से 17 सदस्य मेरे पास पहुंचे और मुझसे मेरा नाम पूछा फिर धमकी दी कि मैं दलित होने के बावजूद इस पवित्र जुलूस में खड़े होने की हिम्मत कैसे की" |आगे उन्होंने बताया की "बाद में, ठाकुर समुदाय के सदस्यों ने कथित रूप से दलित समुदाय के दोनों सदस्यों पर पत्थर बाज़ी करना शुरू कर दिया। हमले में, मुकेश हाडियाल नाम के दलित व्यक्ति को बुरी तरह से चोट आई और उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

दलित समुदाय के सदस्यों पर हमले के लिए माधवपुरा पुलिस ने माधवपुरा के सभी निवासियों, पांच लोगों, अशोक राठोड, नैना राठोड, मनोज राठोड, भालीयो राठोड और मनोज राठोड को बुक किया है । आरोपियों को SC, ST (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत बुक किया गया है ।

माधवपुरा पीआई वी एन रबरी ने कहा कि अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

टिप्पणियाँ