बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया रक्षा बंधन | Raksha Bandhan 2018; Aishwarya Rai To Sara Ali Khan Shared Adorable Picture Of Their Rakhi Festival.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया रक्षा बंधन | Raksha Bandhan 2018; Aishwarya Rai To Sara Ali Khan Shared Adorable Picture Of Their Rakhi Festival.

Bollywood Celebrities celebrating Rakhi 2018 Hindi

राखी के पावन तेहवार पर जहाँ लोग खुशियां बांटने में लगे हैं वहीँ सोशल मीडिया पर राखी से जुड़े भाई बहन के प्यार और रक्षा के प्रतीक इस तेहवार को देखते हुए बहुत सारे खूबसूरत सन्देश खूब शेयर किये जा रहे हैं | इस तेहवार को और ज़्यादा बेहतर बनाने की होड़ में हमारे फ़िल्मी हस्तियां भी कहाँ पीछे रहने वाली थीं लिहाज़ा प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्त मल्होत्रा, रानी मुख़र्जी, दीपिका पादुकोन, अक्षय कुमार, आमिर खान, और करीना कपूर ने तेहवार को खूब धूम के साथ मनाया और अपने फैंस को बधाई भी दी |

रक्षा बंधन के इस मौके पर इस समय सोशल मीडिया पर उत्सव पूरी तरह से मनाये जा रहे हैं और तस्वीरें साझा की जा रही हैं, जिसमें राखी के लिए संदेश देने मशहूर हस्तियां आ रही हैं। सिद्धार्थ चोपड़ा ने बधाई देते हुए कहा "हैप्पी रक्षा बंधन! यह मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से एक है जहां बहन भाई की कलाई के चारों ओर सुरक्षा के लिए एक पवित्र धागा बांधती है, "प्रियंका चोपड़ा ने भाई सिद्धार्थ के साथ एक फोटो साझा की । दीपिका पादुकोन ने अपनी बहन अनिशा के लिए एक नोट साझा किया: जिसमें उन्होंने लिखा की "हमेशा की तरह ... मैं तुम्हें बहुत प्यार करने का वादा करती हूं तुम्हें प्रोटेक्ट करने का भी वादा करती हूँ और तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी"|

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने खुद की एक अमूल्य यादगार फोटो श्वेता बच्चन नंदा को शेयर करते हुए लिखा: "पुराने दिनों की यादगार पजामा से मेल खाने से लेकर हर छोटे मोटे अपराध में भागीदार मेरी बहन को ! राखी की बधाई !"

इस मौके पर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम के लिए एक प्यारा पोस्ट भी लिखा। क्रिकेट के दुन्या के मशहूर वीरेंदर सहवाग भी कहाँ पीछे रहने वाले थे लिहाज़ा उन्होंने भी अपनी राखी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा "Celebrating the wonderful inseparable bond that is Raksha Bandhan. With my lovely sisters Anju ji and Manju ji , I Ganju ji :)
Wishing you all a very ##HappyRakshaBhandan" 
Virendra Sehwag Celebrating Raksha Bandhan 2018


 इस होड़ में आगे रहने वाली काजोल ने कुछ इस तरह से मुबारकबाद दी # रक्षा बंधन की खुशियां हर किसी को मुबारक ! अपने जीवन में सभी महत्वपूर्ण चीजों को सुरक्षित रखें ..... मानवता, करुणा, जीवन के लिए मूल्य और आत्म सम्मान ✊

इस मौके पर तापसी पन्नू ने भी सभी को रक्षा बंधन के तेहवार पर ढेरों बधाई दी |

इसके साथ ही फरहान अख्तर ने अपनी बहन ज़ोया अख्तर को राखी की मुबारकबाद देते हुए दोनों भाई बहन की बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की
Farhan Akhtar Tweet For Raksha Bandhan 2018
जेनेलिआ देशमुख ने भी कुछ इस अंदाज़ में राखी की मुबारकबाद पेश की 
To my little boy @Nigel__DSouza Happy RakshaBandhan .. For me you are always going to be this little one I have to look after, to guide, to worry about and to love more than words can express... I love you

इस मौके पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी देश वासियों को राखी की मुबारकबाद पेश की |

टिप्पणियाँ