आतंक के खेल में हिन्दुत्वा का तालिबान को कड़ी टक्कर | Hindu-Taliban Biggest Threat Of Today's India.

आतंक के खेल में हिन्दुत्वा का तालिबान को कड़ी टक्कर | Hindu-Taliban Biggest Threat Of Today's India. 

Hindu Pakistan Shashi Tharoor Controversy

आतंक का खेल खूब ज़ोरों पर है और देश को हिन्दू तालिबान बनाने की पूरी साज़िश ज़ोरों पर है | इस खेल में हिंदुत्व के बड़े बड़े नेताओं के साथ साथ गुंडों और मवालियों सबको खुली छूट मिली हुई है | हर तरफ नफरत फैलाई जा रही है और इस खेल में हिंदुत्व संगठन अपनी हर नापाक कोशिश में लगा हुआ है |

2014 के बाद क्राइम रिसर्च अनलयइसिस की रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में लूट मार, दंगा फसाद, बलात्कार, धोका धड़ी, गबन और धार्मिक उत्पाद में 65% की विर्धि हुई है | हिन्दू आतंकवाद पूरी तरह से पर फैला रहा है और अगर यही हालत रही तोह देश में भाई चारा, अमन सुकून पूरी तरह से खत्म हो जाएगा |

सोशल मीडिया के जरिया ऐसे लाखों हिंदुत्व और हिन्दू कट्टरवादी पेज को बनाया जा रहा है के आप सोच भी नहीं सकते | हर दिन कोई हिंदूवादी एक कट्टरपंथी पेज खोलता है और उसपर मुसलमानो और ईसाईयों को लेकर गंदे गंदे शब्दों का प्रयोग किया जाता है | झूटी घिनास्पद ख़बरों को बना कर फैलाया जाता है | ताज्जुब यह है के ऐसे पेजों पर हिन्दू युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोगों की भरमार पाई गई है | बिना किसी पोस्ट को जाने, समझे उसे धड़ल्ले से सिर्फ इसलिए शेयर किया जाता है के वह मुसलमानो के खिलाफ होती हैं |

हाल ही में ट्विटर ने ऐसे कई अकाउंट डिलीट किये जो हमारे मुख्या मंत्री मोदी के फोल्लोवेर्स थे और जो फेक माने गए | इसी तरह से यह लोग ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सप्प पर ग्रुप बना कर जुड़े हुए हैं और कट्टरपंथी हिन्दू विचारधारा के लोग इस पर फेक न्यूज़ चलाते हैं  | मोदी को अपने हिन्दू महापुरुष के रूप में प्रस्तुत करते हैं | उनकी झूटी ख़बरों को फैला कर मोदी का समर्थन करते हैं | गौमाता के नाम पर आतंक का नंगा नाच करते हैं |

इस तस्वीर में यह व्यक्ति हिन्दू युवा वाहिनी का अध्यक्ष विवेक त्यागी है और यह योगी आदित्यनाथ की हिन्दू कट्टरपंथी संस्था हिन्दू युवा वाहिनी का एक्टिव मेंबर है | आप देख सकते हैं के यह व्यक्ति किस तरह से हाथों में तलवार और कमर में बन्दूक लेकर तस्वीर निकलवा रहा है और किस तरह मुसलमानो को धमकाने के लिए इस तस्वीर को बिना किसी डर और खौफ के धड़ल्ले से फेसबुक पर पोस्ट भी करता है | किया ऐसे लोगों के खिलाफ सर्कार कोई एक्शन लेगी या फिर इसे ऐसे ही जारी रक्खेगी | 

आज के दिन में हालात ऐसे हो गए हैं के कोई भी ऐरा गैरा अपनी कट्टर छभी बना कर हिंदूवादी नेताओं से जुड़ना चाहता है | देश में आतंक का माहौल बना दिया गया है और आने वाले चुनाव को सामने देखते हुए इन कट्टरपंथी लोगों को पूरी तरह से छूट दे दी गई है वरना किसी की हिम्मत होती के वह हाथों में हथ्यार उठाये हुए ऐसे लहराता फिर और धमकता फिर |

अब यह आम जनता के हाथ में है के वह किस तरह की सरकार चाहते हैं | वह सर्कार जो झूठे वादे करती हो, आतंक मचाती हो या फिर वह सरकार जो प्रोग्रेसिव हो और जो देश के भले की चिंता करती हो और भाईचारा बरक़रार रखने की कोशिश करती हो |

हिंदी ताज़ा तरीन ख़बरों को जानने के लिए हमारे फेसबुक के ऑफिसियल पेज से जुड़ें | नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे पेज को लाइक करें और हमारे वेबसाइट पर फॉलो करें |

टिप्पणियाँ