जम्मू-कश्मीर में भैंस ले जाते समय 80 वर्षीय हमीद शैख़ को बुरी तरह से पीटा गया, 3 गिरफ्तार | 80-year-old hamid shaikh beaten up for carrying buffalo in J&K, 3 arrested

जम्मू-कश्मीर में भैंस ले जाते समय 80 वर्षीय हमीद शैख़ को बुरी तरह से पीटा गया, 3 गिरफ्तार | 80-year-old hamid shaikh beaten up for carrying buffalo in J&K, 3 arrested

jammu kashmir incident 80 year old man beaten by mob

जहाँ एक तरफ देश में हिन्दू वादी गौ रक्षकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है और उन्हें भाजपा नेताओं, हिंदुत्व संस्थाओं द्वारा समर्थन प्राप्त है वहीँ एक और मामला रौशनी में आया है जहाँ जम्मू कश्मीर के 80 वर्षीय हमीद शैख़ को अपनी भैंस को घर ले जाते समय कुछ गुंडों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और उनपर बुरी तरह से हमला कर दिया | बाद में इस मामले की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज करवाई गई | पुलिस कार्रवाई में अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बता दें की यह घटना रविवार को राज्य के रामबाण जिले में हुई थी जहाँ एक ख़ास समुदाय के कुछ लोगों द्वारा हमीद शैख़ पर उस वक़्त हमला किया गया जब वह अपनी भैंसों को अपने घर ले जा रहे थे। शर्म की बात है के ऐसे लोग बुज़ुर्गों को अपना निशाना बनाने लगे हैं | घायल होने के बाद उन्हें कुछ लोगों द्वारा बनिहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अब्दुल हामिद शेख ने बतू गांव से एक भैंस खरीदा था और वह उसे अपने घर ले जा रहे थे जो क़रीब 3 किलोमीटर दूर था । घर जाने के रास्ते में, बूढ़े आदमी के साथ परभत सिंह नामी शख्स के साथ पहले से किसी मामले में झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते उसने शेख को रास्ते में घेर लिया और अपने कुछ लोगों द्वारा उन्हें बुरी तरह से मारा |

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में कहा, "यह मामला हमारे पास दर्ज करवया गया था और हमने अबतक इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आगे की जांच अभी चल रही है। शिकायतकर्ता को स्थानीय अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह सही सलामत अपने घर वापस लौट गए हैं । यह सिर्फ एक सामान्य मामला है और गो आतंक से इसका कोई लेना देना नहीं है जैसा के कुछ मीडिया ग्रुप ने रिपोर्ट किया था |

हाल में गो आतंकियों ने पुरे देश भर में दहशत का माहौल बना रक्खा है और वह भीड़ हिंसा का सहारा लेकर मासूम लोगों को अपना निशाना बनाते रहे हैं और जिसमें कई मुसलमानो ने अपनी जान गंवाई है जिसमें अभी हाल की घटना जो राजस्थान से आये थी जिसमें अकबर नामी शख्स को गौ आतंकियों द्वारा इतनी बुरी तरह से मारा गया था के जिसमें उसकी जान चली गई हालाँकि उस मुस्लिम युवक की जान बचाई जा सकती थी मगर पुलिस के लापरवाही और हिन्दू वादियों के खगिलाफ नरम रवैये के चलते मुस्लिम युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा | पुलिस ने उस मामले में पहले गाइयों को 10 किलोमीटर दूर स्थित गौशाला पहुँचाया फिर वापस लौट कर अधमरे अकबर को ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उसकी जान चली गई | यह मामला कहीं न कहीं पुलिस विभाग पर सवालिया निशाँ उठता है |  

हिंदी ताज़ा तरीन ख़बरों को जानने के लिए हमारे फेसबुक के ऑफिसियल पेज से जुड़ें | नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे पेज को लाइक करें और हमारे वेबसाइट पर फॉलो करें |

टिप्पणियाँ