झारखंड में गनपॉइंट पर पांच भारतीय महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार | 5 Indian Women Were Gang Raped On Gunpoint In Jharkhand India.

झारखंड में गनपॉइंट पर पांच भारतीय महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार | 5 Indian Women Were Gang Raped On Gunpoint In Jharkhand India.

5 women gang raped in jharkhand
5 Women Activists Gang Raped In Jharkhand On Gun Point 
बीबीसी हिंदी के द्वारा किये गए एक बड़े खुलासे में मालूम हुआ की कुल 5 महिलाओं को जो के मानव तस्करी के खिलाफ  अपनी आवाज़ उठा रही थी को कुछ हथयारबन्द लोगों ने जबरन बन्दुक की नोक पर उठा कर गाडी में ज़बरदस्ती ठूसा और फिर उन्हें एक सुनसान जगह ले जाया गया जहाँ उनके साथ जबरन सामूहिक बलात्कार किया गया।

पुलिस का कहना है कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

रिपोर्ट में बताया गया है के यह महिलाएं एक गैर-सरकारी संगठन यानी (एनजीओ) के साथ मिलकर काम कर रही थीं और कुंठी जिला में हो रहे मानव तस्करी के मामले को लेकर अपनी आवाज़ उठा रही थीं |

भारत में बलात्कार की रोकथाम का कोई संकेत नहीं दिखता |

बता दें की 2016 में भारत में लगभग 40,000 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए थे।

माना जाता है कि इसके इलावा कई ऐसे मामले परिवार द्वारा दबा दिए जाते हैं क्योंकि उन परिवारों को बलात्कार और यौन हमले की कथित धमकी दी जाती है साथ ही परिवार वाले इसे कलंक मान कर खामोश हो जाते हैं ।

इन पांच महिलाओं के साथ आखिर क्या हुआ था ?

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवी होमर ने बीबीसी हिंदी को बताया के वह महिलाएं मानव तस्करी के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय मिशन स्कूल लौट आयी थीं । लगभग उसी समय, कुछ सशस्त्र बल के लोग स्कूल पहुंचे और उन्होंने पांच लड़कियों को स्कूल से ज़बरदस्ती बन्दुक की नोक पर अपने लोगों के द्वारा गाडी में ठूस कर ले गए और उन्हें फिर एक जंगल में ले गए जहाँ उनके साथ उनलोगों ने जबरन सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया की हमने पुलिस की तीन टुकड़ियों को इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करने के लिए भेज दिया है।

एक और पुलिस अधिकारी ने बीबीसी हिंदी को बताया कि पांच महिलाएं अब पुलिस सुरक्षा में पूरी तरह से सुरक्षित रक्खी गयी हैं और उनकी मेडिकल टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रही हैं।

इसतरह के घिनौने हमले के पीछे कौन लोग हो सकते हैं ?

अधिकारियों का मानना है कि बलात्कारियों को एक समूह है जो कि क्षेत्र में प्रवेश करने वाले "बाहरी लोगों" के लिए बेहद शत्रुतापूर्ण रवैय्या इख्तियार करते है।

यह समूह, जिला की जनजातीय आबादी के बीच लोकप्रिय समर्थन के मज़े उठता है और क्षेत्र में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों को चेतावनी देने के लिए कई जगहों पर चेतावनी सन्देश भी जारी कर रखा है।

बता दें की 2012 में दिल्ली बस में एक लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद से भारत में यौन हिंसा की वारदातें बढ़ी है। 

कश्मीर के कठुआ में हुए छोटी बच्ची के साथ बेहद शर्मनाक और बर्बरता पूर्ण बलात्कार और हत्या का चौंकाने वाला मामला अबतक सबकी ज़ेहनों में ज़िंदा है और जिसने अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र में काफी सुर्खियां बटोरी थीं ।
हाल ही में तीन किशोर लड़कियों के साथ जबरन बलात्कार करने और उनको ज़िंदा जला देने की अलग-अलग घटनाएं ऐसी भयानक है जो हमारे रोंगटे कड़ी कर देते हैं |

इन सब के बावजूद भी बलात्कार के यह संगीन मामले थमते हुए दिखाई नहीं देते बल्कि आये दिन अखबारों की सुर्खियां बन जाते हैं | बलात्कार की यह घटनाएं भारत में सबसे ज़्यादा हो रही हैं और यह बढ़ती चली जा रही हैं | हालत यह होती जा रही है के अब छोटी बच्चियां और अधेड़ उम्र की महिलायें भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं और यह ऐसे देश में हो रही हैं जहाँ औरतों को देवी माता के रूप में पूजा जाता है |

हिंदी ताज़ा तरीन ख़बरों को जानने के लिए हमारे फेसबुक के ऑफिसियल पेज से जुड़ें | नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे पेज को लाइक करें और हमारे वेबसाइट पर फॉलो करें |

टिप्पणियाँ