मेरा दिल किया की आदित्यनाथ को उसके ही जूते निकाल कर उसके सर पर मारुं | यह कोई योगी नहीं है बल्कि बहुत बड़ा पाखंडी है | उद्धव ठाकरे | "Felt Like Hitting Yogi Adityanath With His Own Footwear, He Is Not Yogi But A Bhogi Only" Uddhav Thakrey
मेरा दिल किया की आदित्यनाथ को उसके ही जूते निकाल कर उसके सर पर मारुं | यह कोई योगी नहीं है बल्कि बहुत बड़ा पाखंडी है | उद्धव ठाकरे | "Felt Like Hitting Yogi Adityanath With His Own Footwear, He Is Not Yogi But A Bhogi Only" Uddhav Thackeray
महारष्ट्र में इस वक़्त जुमलों का घमासान चल रहा है, इस ज़ुबानी जंग में एक तरफ शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे हैं तोह दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ है | दोनों अपने बोलबच्चन में अपने निचले स्तर पर गिरते हुए दिखाई दिए | शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ की निंदा करते हुए कहा की योगी आदित्यनाथ को इतनी भी तमीज नहीं है के उसे शिवाजी महराज की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाते समय अपने जूतों को पैर से निकालने की ज़हमत गवारा करे ।
शिवसेना के मुखपत्र सामाना में, उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए हाल ही में आदित्यनाथ के पालघर की यात्रा और शिवजी महाराज की समाधी स्थल पर जूते समेत आने पर कहा कि "मेरा दिल किया की उसके ही जूते निकाल कर उसके सर पर मारना चाहिए ।
उधर संवाददाताओं से बात करते हुए, साधु-राजनेता योगी ने कहा, "वह (उद्धव ठाकरे) अपने सच्चाई को नहीं जानते । मुझे उससे शिष्टाचार सीखने की जरूरत नहीं है। मेरे पास उससे ज्यादा शिष्टाचार है। ''
शिवसेना के आरोपों का जवाब देते हुए कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया, योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मुझे पता है कि श्रद्धांजलि अर्पित कैसे की जाती है । मुझे उस से सीखने की ज़रूरत नहीं है। ''
मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाते समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बात का ख्याल ही नहीं रहा के वह अपने जूते समेत आये हैं जिसकी वजह से, उद्धव ठाकरे ने आदित्यनाथ को 'पाखंडी मुख्यमंत्री' भी कहा। शिवसेना के प्रमुख ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है की, "यह पाखंडी योगी आदित्यनाथ चप्पल पहने हुए शिवाजी महाराज की माला पहनाते हुए फोटो ली। मुझे लगता है कि उसके उसी चप्पल को लेकर उसके सर पर मारना चाहिए था । "वह कोई योगी फॉगी नहीं है, वह एक भोगी है"। अगर वह योगी होता, तो वह सब कुछ छोड़ छाड़ कर चला गया होता और गुफा में बैठ कर भगवान् का कार्य कर रहा होता लेकिन वह पाखंडी योगी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा हुआ अय्याशी कर रहा है ।"
उद्धव ठाकरे यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने बीजेपी पर बरसते हुए कहा की - "आज, बीजेपी एक पागल हत्यारा बन गई है जो किसी को भी रास्ते से हटाने में कसर नहीं छोड़ती जो भी उसके रास्ते में आता है, यह सरकार हत्यारों और पाखंडियों की है ।
शिवसेना और बीजेपी के बीच शब्दों का महा युद्ध चालू है जबकि इसी बीच उद्धव ठाकरे ने अपने सामना लेख में आगे लिखते हुए कहते हैं कि वह अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। "नासिक और परभानी में सेना की जीत अभी सिर्फ शुरुआत है और पालघर (लोकसभा उपचुनाव) में हमारी जीत ट्रेलर होगी। विकास से महाराष्ट्र में राजनीति का मार्ग बदल जाएगा।
हिंदी ताज़ा तरीन ख़बरों को जानने के लिए हमारे फेसबुक के ऑफिसियल पेज से जुड़ें | नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे पेज को लाइक करें और हमारे वेबसाइट पर फॉलो करें |
टिप्पणियाँ