नरेंद्र मोदी के बीजेपी सरकार में आखिर बलात्कार की इतनी सारी वारदातें क्यों आ रही हैं सामने | Growth Of 40% Rape Cases Been Registered Since Modi Government Came In Power.

नरेंद्र मोदी के बीजेपी सरकार में आखिर बलात्कार की इतनी सारी वारदातें क्यों आ रही हैं सामने | Growth Of 40% Rape Cases Been Registered Since Modi Government Came In Power.

Save Girls Save Nation - India

इस साल की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 वर्षीय मुस्लिम लड़की को हिन्दुओं द्वारा क़रीब के शिवालय मंदिर में जबरन 8 दिनों तक छुपा कर रक्खा गया, कई दिनों तक उस छोटी बच्ची को तरह तरह की प्रताड़ना दिया गया, बच्ची को ज़बरदस्ती नशीले पदार्थ खिलाये गए, हिन्दुओं के एक गिरोह द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया जिसमें पुलिस महकमे का दीपक खजुरिअ पूरी तरह से लिप्त पाया गया और फिर बलात्कारियों द्वारा उस मासूम बच्ची को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया।

यह बलात्कार और हत्या इतनी भयानक होने के बावजूद वहां के वकीलों और राइट विंग हिंदुओं ने बलात्कारियों की रक्षा में तिरंगा झंडा लेकर मोर्चा निकला । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस द्वारा रिपोर्ट की गई कथित अपराध की निंदा करने के बजाये काफी दिनों तक इस संवेदनशील मुद्दे पर खामोश रहे और जब सरकार की आलोचना तेज़ हुई तोह भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की|

बता दें की इस से पहले जो बलात्कार की घटना 2012 में हुई थी जिसने पुरे राष्ट्र को झिंझोड़ दिया था जब 23 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट के साथ नई दिल्ली में बस पर कथित बलात्कार करने के बाद उस लड़की की हत्या कर दी गई थी। उस अपराध के बाद से हर साल देश में होने वाले लगभग 39,000 यौन शोषण के खिलाफ कठिन कार्रवाई की मांग की गयी |

लेकिन पांच साल बाद, पुलिस द्वारा मुहैय्या करवाए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में बलात्कार की संख्या लगातार बढ़ती गयी है। ख़ास कर 2014 के बाद से मोदी की हिन्दू राष्ट्रवादी सरकार के आने के बाद इस तरह के माम्ले एक आम सी बात हो गयी है जहाँ हिन्दू मुस्लिम फसाद, लड़कियों का बलात्कार के माम्ले में काफी ज़्यादा बढ़ौतरी हुई है |

सांप्रदायिक हिंसा की पृष्ठभूमि:
कठुआ मामला उस्वक़्त तक शांत था लेकिन पुलिस रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाने से यह मामला काफी तूल पकड़ लिया | मोदी सरकार के 2014 के सत्ता में आने के बाद से मुसलमानो पर हिन्दू संस्थानों दुआरा अत्याचारों की एक कड़ी सी बन गयी है ।

हिंदू चरमपंथियों द्वारा मुस्लिमों पर हमले करने का आरोप लगातार लगता रहा है| एक माम्ले में हिन्दुओं द्वारा अपने घर में गोमांस रखने का झूठा आरोप लगाया गया और फिर हिन्दुओं के संगठन द्वारा घर घुस कर उस मुस्लिम शख्स की बेदर्दी से हत्त्या कर दी गयी । इसके इलावा मुसलमानों पर देश से निकलने के लिए साजिश रची गयी और उन्हें डराया जाने लगा | जबकि भारत में हिन्दुओं की आबादी 80% की है | हिन्दुओं ने मुसलमानो पर जबरन धरम परिवर्तन का आरोप लगा कर उसे लव जिहाद का नाम दिया जाने लगा और उन हिन्दू लड़कियों को जिन्होंने प्यार करके मुसलमानो से शादी की थी उन्हें उनके पती को मार देने की धमकी दी जाने लगी तथा उन्हें जबरन घर वापसी करने के लिए धमकाया जाने लगा।"

क्या 2012 के बाद से कुछ बदलाव आया?

भारत ने बलात्कार के मामलों के मुक़दमों को गति देने की कोशिश की  | यौन अपराधों की परिभाषा का विस्तार किया गया और उसमें लड़कियों को गंदे नज़र से घूरना, पीछा करना जैसे क्राइम को भी शामिल किया गया । मगर 2014 के बाद से जबसे देश में भाजपा की सरकार आयी बलात्कार के मामलों में अचानक से 12% की वृद्धि दर्ज की गयी मगर यह आंकड़े सरकारी थे जो रिपोर्ट किये गए थे | 

लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर किये गए सर्वे के अनुसार जो आंकड़े सामने आये वह काफी हैरान कर देने वाले थे । बता दें की 40% बलात्कार के मामलों में, पीड़ित 18 वर्ष से कम आयु के बताये गए । 

सामाजिक वैज्ञानिक और भारतीय महिलाओं के ऊपर हालिया पुस्तक की लेखिका दीपा नारायण ने बताया, "कई सारे  बलात्कार और यौन दुर्व्यवहार की सूचना तोह मिल भी नहीं पती है क्योंकि बलात्कार पीड़ितों को पुलिस के पास जाना भी चुनौती पूर्ण होता है ।"

"हाल के मामलों में, अदालतों को कदम उठाना पड़ा, और वह काफी डरावनी वारदातें थीं । अगर आपके पास राजनीतिक ताक़त नहीं है या आपकी कहानी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कहानी नहीं बनती है, तो आप न्याय भूल जाओ।"

सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह बलात्कार के मामलों के लिए कड़ी दंड पर विचार कर रही है, जिसमें अपराधों में मृत्युदंड शामिल है जिसमें पीड़ित 12 वर्ष से कम हो और यह दबाओ में पारित भी किया गया मगर उसके बावजूद भी बलात्कार की घटनाएं रुक नहीं रही हैं और अब 12 साल से ज़्यादा के उम्र की लड़कियों को निशाना बनाया जाने लगा है और कुछ माम्ले ऐसे भी सामने आ रहे हैं जिसमें 6 महीने की बच्ची के साथ भी बलात्कार की खबर आयी है ।

टिप्पणियाँ