सनसनी ख़ेज़ खुलासा | देश के लोकतंत्र का चौथा स्थम्ब मीडिया हाउस पैसे के लिए किसतरह से राजनेताओं के तलवे चाटता है | अपना ज़मीर बेचता देश का मीडिया | Cobrapost investigation exposes many Indian media houses willing to peddle Hindutva and to communal polarization for electoral gains.

सनसनी ख़ेज़ खुलासा | देश के लोकतंत्र का चौथा स्थम्ब मीडिया हाउस पैसे के लिए किसतरह से राजनेताओं के तलवे चाटता है | अपना ज़मीर बेचता देश का मीडिया | Cobrapost investigation exposes many Indian media houses willing to peddle Hindutva and to communal polarization for electoral gains.

cobrapost operation 136

आजकल जैसे हम सभी के अंदर कुछ सालों से देश प्रेम, भक्ति भाव की भावनाएं अचानक से उत्पन्न हो गयी हैं | चाहे फेसबुक हो या ट्विटर या फिर यूट्यूब हम हर जगह इसी पर चर्चा करते दिखाई देते हैं | चलिए सोशल मीडिया तोह छोड़ ही दिज्ये अब तोह गली, चौराहो, दुकानों और खुद अपने घरों में भी नेताओं की चर्चा करते रहते हैं मगर आपने कभी इसी बात पर ग़ौर किया है के ऐसा कुछ सालों से क्यों हो रहा है, क्यों हम और हमारे बच्चे तक राजनीति के अखाड़े में कूद पड़े हैं और अपनी एक्सपर्ट ओपिनियन देते नज़र आते हैं जबकि इसमें हमारा तोह कुछ भला होता ही नहीं है |

चलिए आज इस बात से भी पर्दा उठा ही देते हैं | कोबरापोस्ट जो एक इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म है उन्होंने चाँद हफ़्तों पहले एक स्टिंग ऑपरेशन शुरू किया था जिसे उन्होंने ऑपरेशन 136 का नाम दिया था | इस स्टिंग ऑपरेशन के जरिया देश में पब्लिश हो रहे जाने माने अखबारों को टारगेट किया गया था | इन अखबारों में और डिजिटल मीडिया में मुख्या Dainik Jagran, Amar Ujala, 9xm, Hindi Khabar, Sab TV, DNA, India TV, Punjab Kesari,UNI, Swtantra Bharat ख़ास हैं | 

इन न्यूज़ एजेंसियों को जब पैसे का लालच दिया गया तोह इन्हें किसी भी तरह की न्यूज़ पब्लिश करने में कोई आपत्ति नहीं दिखाई दी चाहे देश के माहौल को ख़राब करने का, देश में नफरत का माहौल बनाने का, किसी पार्टी विशेष के खिलाफ  ग़लत तरीके का अभियान छेड़ने का, विरोधी पार्टियों के खिलाफ उनका चरित्र हनन करने का, या चाहे किसानो को माओवादियों से जोड़कर दिखाने का मामला हो इन्होने सब पर अपनी सहमति ख़ुशी ख़ुशी जताई |    

इनमें से कुछ ने यह भी कहा के वह फेसबुक से लेकर यूट्यूब और ट्विटर तक इस प्रोपेगंडा को चलाएंगे क्योंकि इन्हें सोशल साइट्स पर फॉलो करने वाले लोग लाखों की तादाद में हैं और वह जो परोसेंगे जनता वैसा ही रियेक्ट करेगी | इनका कहना था के वह पहले देश में धार्मिक प्रोग्रामों को चलाएंगे जिसमें गीता के कुछ श्लोकों को चलाएंगे फिर कृष्ण वाणी और देव वाणी को चलकर देश में हिन्दू धरम का सॉफ्ट इंजेक्शन लोगों को देंगे फिर जब इलेक्शन से पहले हम शाखा प्रमुख जैसे मोहन भगवत को दिखाएंगे फिर हार्ड लाइन हिंदुत्व लीडर को पोलराइज करेंगे फिर आहिस्ता विरोधी पार्टियों को पप्पू, बुआ और बबुआ जैसे लफ़्ज़ों से उनपर लगातार आकर्मण करके उनके चरित्र को ख़राब करेंगे ताके लोग उनको एक मज़ाक़ के तौर पर लें और फिर हम भारतीय जनता पार्टी के फेवर में न्यूज़ चलाएंगे | 

अंडरकवर रिपोर्टर को खुद ही वह यह भी कहते दिखाई दिए के वह सत्ता धरी पार्टी के लिए सिर्फ अच्छी चीज़ों को ही दिखायेंगे और बाक़ी मुद्दों से जनता का धेयान हटा कर रक्खेंगे | मुंबई के किसानो के आंदोलन को उन्होंने कहा के कुछ मरते हैं तोह मरने दो उन्हें हम माओवादियों से जोड़ कर दिखा देंगे | 

अब ज़रा आप सोच लीजिए के यह लोग जो अपने दफ्तरों में पीछे भगवन और गुरु की तस्वीरें लगाए बैठे हैं और जिन्हें लोकतंत्र का चौथा स्थम्ब माना जाता हैं उन्हें ना देश की परवाह हैं, न ही अन्न दाता कहलाने वाले किसानो की, इन्हें  तोह बस अपना कारोबार चलने और पैसों में रूचि हैं चाहे यहाँ की जनता महंगाई की मार झेले, नौकरियां ना हों, देश का माहौल बिगड़े, देश की अर्थववस्था चरमरा जाये, डेवलपमेंट रुक जाए, आम लोगों को पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा ना मिले इन्हें किया क्योंकि इनके पास तोह मोठे पैसे हैं ही आम लोगों से इन्हें किया सरोकार | चाहे नेता हों या कॉर्पोरेट जगत के लोग इनके बचे तोह विदेशों में मज़े करते ही हैं, यह अपनी बड़ी बड़ी लम्बी गाड़ियों में घूमते ही हैं, हवाई सफर करते हैं और छुट्यां मानाने स्विट्ज़रलैंड, थाईलैंड, बैंकॉक के दौरे करते ही रहते हैं बचे हम आम बेवक़ूफ़ जनता जो अपना मूलयवान वोट धर्म और राजनीती की रोट्यां सेंकने वालों को देकर चले आते हैं और बदले में हमें मिलता हैं अंगूठा | 

कहना यह चाहता हूँ के आप कोबरापोस्ट के 36 मीडिया हाउसेस की वह स्टिंग ऑपरेशन देखें और बता दें की जिस भी न्यूज़ चैनल को आप फेसबुक और ट्विटर या यूट्यूब पर फॉलो करते हों उनकी ख़बरों पर ज़रा धेयान दिज्ये और इसतरह के ख़बरों से खुद को दूर रखिये, इनपर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर मत कीजिए हो सके तोह इंसबको बायकाट कर दिज्ये | स्टिंग ऑपरेशन की वह साड़ी मीडिया हाउसेस के नाम यहाँ दे रहा हूँ आप चाहें तोह यूट्यूब पर कोबरापोस्ट चैनल पर जाकर ज़रूर देखें |  

जिंगल्स मतलब तंज़ जिसको चलने की बात कही गयी थी उसपर भी सबने सहमति जताई | ज़रा उस बात चीत को यहाँ देख लीजिए के किस तरह से लोगों की मानसिकता ख़राब करने के लिए इस्तेमाल करने की बात हो रही हैं |

Jingle One:

A man speaking to a farmer: “Ye aapke pair khet mein gande kyon ho jaate hain (Why do your feet get soiled in the fields).”

Farmer: “Sahib mitti hai na khet mein … isiliye (It is because there is soil all around in the fields, Sahib).

Man: “Chinta mat karo … humari sarakar aayi toh poore khet mein farsh banwa denge (Don’t worry, if our party is voted to power, we will get all your fields cemented).”

Another Voice: “Kya aap apna vote aise Pappu leaders par barbaad karenge (Will you waste your vote on such Pappu leaders).”  The same voice now exhorts: “… apne vote kee qadra kijiye … sahi party ke liye vote kijiye … Karnataka kee janata ke liye Shri Bhagvad Gita Samiti dwara janhit mein jaari (Your vote is valuable … vote for the right party … Issued in public interest by Shri Bhagvad Geeta Samiti for the people of Karnataka).”  

Jingle two:

A man speaking to a villager: Aapki kya kya pareshaniya hain (What your problems are)?

Villager: Beta gaon mein paani bijli toh hai lekin ek bhi shamshan ghat nahi hai (Son, our village has both power and water but there is no cremation ground).

Man: Toh main kya karoon (So what can I do for you)?

Villager: Gaon mein shamshan ghat bana dete toh theek rahta (It would be fine if you can make a cremation ground for us).

Man: Hmmm … is baar humko jitana sabke gharon mein ek-ek shamashan ghat zaroor banwa doonga (Hmmm … then if you vote us to power this time around, I will sure have one cremation ground for each household).

A voice: “Kya aap apna vote aise Pappu leaders par barbaad karenge (Will you waste your vote on such Pappu leader).”

The same voice now exhorts: “… apne vote kee qadra kijiye … sahi party ke liye vote kijiye … Karnataka kee janata ke liye Shri Bhagavad Geeta Samiti dwara janhit mein jaari (Your vote is valuable … vote for the right party … Issued in public interest by Shri Bhagvad Gita Samiti for the people of Karnataka).”

बाक़ी की ख़बरों को पढ़ने के लिए हम नीचे कोबरापोस्ट की लिंक दे रहे हैं वहां से आप आराम से पढ़िए मगर पढ़िए ज़रूर |

टिप्पणियाँ