लखनऊ; बरेली | एटीएम से निकले 500/- रुपये के चूरन छाप नोट | लिखा था मनोरंजन बैंक ऑफ़ इंडिया | ATM Dispenses Rs.500/- Churan Chhaap Note and Manoranjan Bank Of India In Lucknow.

लखनऊ; बरेली | एटीएम से निकले 500/- रुपये के चूरन छाप नोट | लिखा था मनोरंजन बैंक ऑफ़ इंडिया |
ATM Dispenses Rs.500/- Churan Chhaap Note and Manoranjan Bank Of India In Lucknow.

ATM DISPENSES 500 FAKE NOTE

500/- रुपये के यह जाली नोट् आरबीआई द्वारा जारी किए गए मूल 500/- रुपये के नोट्स के काफी समान मिले हैं । बता दें की यह नकली नोट सिर्फ एक दो लोगों को नहीं बल्कि एटीएम से पैसे निकलने आये तीन लोगों को एटीएम से पैसे निकालते समय मिले | 

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासियों में उस वक़्त एक गहमा गहमी का माहौल बन गया जब सुभाषनगर में स्थापित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की एक एटीएम मशीन से 'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया', 'भारतीय मनोरंजन बैंक' और 'चूरन लेबल' लिखा 500 रुपये के नकली नोट निकलने लगे |

बता दें की 500 रुपये के नकली नोट्स आरबीआई द्वारा जारी किए गए असली 500 रुपये के नोटों के बिलकुल समान ही थे। यह नकली नोट एक दो लोगों को नहीं बल्कि एटीएम से पैसे निकालने आये तीन लोगों को मिले | यह नोट इसकदर एक जैसे थे के अगर आप उसपर लिखे हुए चूरन छाप लेबल पर धेयान न दें तोह आप धोके में पड़ सकते हैं |

घटना का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है साथ ही इस सन्दर्भ में कुछ गंभीर सवाल भी उठ रहे हैं की आखिर यह सारे  फर्जी नोट एटीएम तक कैसे पहुंचे |

एटीएम में पैसे डालने की ज़िम्मेदारी नकद प्रबंधन फर्मों को ही होती है जो अपने कर्मचारियों को एटीएम मशीनों में नकद भरने के लिए तैनात करते हैं।

सुभाषनगर में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अनियंत्रित एटीएम द्वारा निकाला गया पहला पैसा स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी अशोक कुमार पाठक को मिला जिसने इस घटना की जानकारी मीडिया को दी |

अशोक कुमार पाठक ने एटीएम से कुल 4500 रुपये निकले थे, लेकिन उन नोटों पर धेयान से नजर डालने पर उन्हें 'चाइल्ड बैंक ऑफ इंडिया' लिखा हुआ पाया ।

प्रभावित लोगों ने बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके इस मामले की जानकारी दी |

टिप्पणियाँ