बॉलीवुड के तीन दिग्गज खान ने इज़राइली पीएम नेतन्याहू से मिलने से किया इंकार तोह अमिताभ बच्चन ने ली सेल्फी विथ फैमिली | Salman Khan, Shahrukh Khan and Aamir Khan Boycotted Israeli PM's Event Where Amitabh Bachchan Took Selfie With Family.

बॉलीवुड के तीन दिग्गज खान ने इज़राइली पीएम नेतन्याहू से मिलने से किया इंकार तोह अमिताभ बच्चन ने ली सेल्फी विथ फैमिली | Salman Khan, Shahrukh Khan and Aamir Khan Boycotted Israeli PM's Event Where Amitabh Bachchan Took Selfie With Family.

Three khans boycott Bollywood Event Organised For Netanyahu

बॉलीवुड के दिग्गज शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान हाल ही में हुए एक बॉलीवुड इवेंट से दुरी बनाई, जो इज़राइली प्रधान मंत्री नेतन्याहू की यात्रा के दौरान आयोजित किया गया था।

मुस्लिम मिरर के मुताबिक़ बॉलीवुड के तीन बड़े खान, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याह से मिलने से इनकार कर दिया जबकि इस इवेंट में अमिताभ बच्चन ने अपनी पूरी फैमिली के साथ सेल्फी ली और उनके साथ दूसरे कलाकार जैसे के विवेक ओबेराय, निर्माता निर्देशक कारन जौहर ने सेल्फी ली |

हालांकि, अभिनेताओं में से किसी ने भी उनकी अनुपस्थिति के बारे में प्रेस से बात नहीं की| एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारतीय मुस्लिमों की भावनाओं को चोट पहुँचाने के लिए यह क़दम उठाया गया और इस इवेंट को रक्खा गया था |

हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू ने 'ब्रांड इजरायल' को भारत लाने के लिए बोली लगाई थी - बॉलीवुड सितारों के साथ एक कार्यक्रम के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि वह "इज़राइल में बॉलीवुड चाहता है, और वे [इज़रायल] अपने पैसे लगाना चाहता है |

हालांकि, मुस्लिम मिरर ने बताया कि अमिताभ बच्चन और उनके परिवार सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने नेतनयाहू से मुलाकात की और उनके साथ कई फोटो भी लिया।

लेकिन इस इवेंट में शामिल ना होने वाले तीन बड़े खानों का सोशल मीडिया पर स्वागत किया गया, कई प्रशंसकों ने उन्हें असल ज़िन्दगी का हीरो बताया |

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि नेतन्याहू यानि इसरायली फिलिस्तीन के खिलाफ किये गए अमानवीय कार्यों के विरोध में ऐसा किया । हालांकि अन्य रिपोर्ट में इसका कारण यह बताया गया के वह (नेतन्याहू) यहूदी थे और इस कारन मुस्लिम खान ने उनसे अपनी दुरी बनाये रक्खी |
Amitabh Bachan Taking Selfie With Netanyahu


इस कार्यक्रम के दौरान नेतन्याहू ने कहा के "मैं सभी बॉलीवुड हस्तियों, निर्माता और सितारों को अपने साथ सेल्फी लेने के लिए आमंत्रित करता हूँ और चाहता हूँ के भारत और इजराइल की यह दोस्ती करोड़ों लोग देखे |

यह सुन्ना ही था के सितारे जल्दी सहमत हो गए। अमिताभ बच्चन, उनमें से सबसे ऊंची क़द के साथ सेल्फी स्टिक लेकर सामने आ गए और कुछ ही मिनट बाद, इजराइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड की।

बता दें की एक्टर अजाज़ खान ने अमिताभ बच्चन और बाक़ी सितारों पर हमला करते हुए लिखा के मुझे उम्मीद नहीं थी के अमिताभ बच्चन जिनकी मैं इतनी इज़्ज़त किया करता था अपनी पूरी फैमिली के साथ ऐसे शख्स के साथ सेल्फी ले रहे थे जिसके हाथों ना जाने कितने मासूम बच्चों और औरतों, बुज़ुर्गों का खून बहाया गया है आज मेरी नज़रों में उनकी इज़्ज़त यहीं ख़त्म हो गयी |

सलमान शाहरुख़ और आमिर की प्रशंशा करते हुए अजाज़ खान ने उन्हें रियल लाइफ का हीरो बताया |

टिप्पणियाँ