राजपूती आतंकी दल "करनी सेना" ने किया बच्चों की स्कूल बसों पर हमला, सिनेमा घरों और बसों को लगाई आग | Karni Sena Attacks On Kids School Buses and Vandalised Cinema Halls.

राजपूती आतंकी दल "करनी सेना" ने किया बच्चों की स्कूल बसों पर हमला, सिनेमा घरों और बसों को लगाई आग  | Karni Sena Attacks On Kids School Buses and Vandalised Cinema Halls.

buses vandalised in rajasthan

झूटी राजपूती आन बान और शान का ढकोसला करने वाली राजपूती सेना "करनी सेना" ने भाजपा शाषित राज्यों में आतंक मचाया हुआ है | संजय लीला भंसाली की पद्मवत फिल्म के विरोध ने अब हिंसक रूप ले लिया है और पिछले 24 घंटों में विभिन्न राज्यों में राजपूतों के द्वारा ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया है । भाजपा शाषित राज्यों जैसे के राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश यहां तक कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ हिंसक झड़प भी हुई |

प्रदर्शनकारियों एवं आतंक मचाने वाले करनी सेना ने गुरुगुराम, हरियाणा में स्कूली बच्चों को भी नहीं छोड़ा | टाइम्स नाउ से मिली एक वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है के इनलोगों ने किस तरह स्कूली बच्चों से भरे बस की खिड़कियों पर पत्थरों किया जिसके भय से बच्चों के रोने और चीख पुकार की आवाज़ आ रही थी |

बता दें की दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी विरोध की खबरें आयी हैं | राजपूतों के दल करनी सेना फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इनकार कर दिया गया है ।

गुरूग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़, पंचकुला, कुरुक्षेत्र और पलवल में धारा 144 लगाया जा चुका है। बड़े पैमाने पर हिंसा का हवाला देते हुए गुड़गांव की पब और बार आज 7 बजे बंद हो जाएंगे। दिल्ली की रोहिणी में सिनेमा हॉल मालिकों ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग करने से इंकार कर दिया है । पिछले 24 घंटों में विभिन्न राज्यों में जो कुछ भी हुआ है वह बहुत भयानक है |

padmavati movie

अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में स्तिथि काफी खतरनाक है। चित्तौड़गढ़ किले पर भरी तादाद में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है लेकिन प्रदर्शनकारियों ने मुख्तलिफ जगहों पर टायर जलाया और भंसाली के खिलाफ नारे बाज़ी करते हुए दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को जाम कर दिया।

बता दें की हरियाणा पिछले दो-तीन सालों से दंगों की चपेट में रहा है और संभवतः हिंसा की खबरें हैं । राज्य ने अधिकांश कस्बों में धारा 144 लगा दिया है और सिनेमाघरों की सुरक्षा को भी कड़ा किया है।

जम्मू में इंद्र सिनेमा के टिकट काउंटर को तोड़ दिया गया है, एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने फिल्म # पद्मावत के खिलाफ ज़ोरदार नारे भी लगाए |

टिप्पणियाँ