राधा रानी मंदिर में 2 पुजारियों ने किया महिला भक्त के साथ सामूहिक बलात्कार | 50 Year Devotee Women Was Gang Raped In Radha Rani Temple By Two Pujaris.
राधा रानी मंदिर में 2 पुजारियों ने किया महिला भक्त के साथ सामूहिक बलात्कार | 50 Year Devotee Women Was Gang Raped In Radha Rani Temple By Two Pujaris.

आगरा: एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है जिसने हिन्दू आस्था को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है | बता दें के उड़ीसा के बरसाना में स्थित पवित्र राधा रानी मंदिर के परिसर में एक 50 वर्षीय महिला तीर्थयात्री को मंदिर के अंदर से ज़बरदस्ती बहार लेजाकर दो पुजारियों ने सोमवार को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। आरोपी में से एक, कन्हैया यादव को मथुरा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा राजेंद्र ठाकुर इस वक़्त फरार है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात को महिला तीर्थयात्री मंदिर कक्ष के अंदर सो रही थी तब ही दोनों आरोपियों ने उस औरत को मंदिर से ज़बरदस्ती थोड़ी दूर स्थित जंगल में ले गए और निर्वस्त्र कर दोनों ने अपने हवस की आग को शांत किया । गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए पीड़ित औरत ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा के इस घिनौनी घटना के बाद, वह शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची पर शिकायत के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई ।
एसएसपी मथुरा, स्वपनिल मांगेन ने कहा कि दोनों आरोपी के खिलाफ सामूहिक बलात्कार (आईपीसी की 376 डी) का मामला दर्ज किया गया है और मंदिर परिसर से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया गया है जिसे विश्लेषण के लिए साइबर सेल में भेज दिया गया हैं |
साथ ही एसएसपी ने कहा कि पुलिस आज पीड़ित का बयान दर्ज करेगी और फिर उनकी मेडिकल जांच भी की जाएगी ताकि पुरे साबुत के साथ आरोपियों पर कड़ी करवाई की जा सके । उन्होंने बताया कि उन्होंने सर्कल अधिकारी गोवर्धन से भी इस मामले में पूछताछ करने के लिए कहा है | उनसे पूछा जायेगा के थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज क्यों नहीं की। अगर यह सच पाया गया तो पुलिस थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ