अरब इमारात की सबसे बड़ी और बेहतरीन हवाई सेवा एतिहाद एयरवेज ने ताज महल को प्रमोट किया । UAE Best Airline Etihad Airways Chosen Taj Mahal For Their Product Promotion

अरब इमारात की सबसे बड़ी और बेहतरीन हवाई सेवा एतिहाद एयरवेज ने ताज महल को प्रमोट किया ।

UAE Best Airline Etihad Airways Chosen Taj Mahal For Their Product Promotion


जहाँ हिंदुस्तान के अंदर हिन्दू कट्टरपंथी ताक़तों ने अपनी घिनौनी मानसिकता के तहत मोहब्बत और अमन की निशानी ताज महल को लेकर विवाद खड़ा किया और उसे भगवा रंग में रंगने की कोशिश की यहाँ तक के लाखों सैलानी जो ताज महल के आकर्षण से खींचे चले आते हैं उन्हें भी निराश किया ।

अपने ही देश के इतिहासिक धरोहर को अपनी गन्दी सिआसत और कट्टरपंथी मानसिकता का निशाना बनाया वहीँ दूसरी तरफ यूनाइटेड अरब इमारत की हवाई सेवा जो खुद में बड़ी नाम और शोहरत रखता है कल ताज महल को अपने फेसबुक, ट्विटर और सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया ।

एतिहाद एयरवेज ने अपने फेसबुक पेज पर ताज महल को इंडिया की शान और पहचान के तौर पर दिखाया । साथ ही अपने इंडियन फ्लाइंग के लिए सिर्फ ताज महल को इंडिया की निशानी के तौर पर चुन कर कट्टरपंथी हिन्दू ताक़तों के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा मारा है ।



हिन्दू कट्टरपंथियों को शायद यह मालूम नहीं के ताज महल हर दिल की धड़कन है चाहे वह इंडिया के किसी भी कोने से ताल्लुक़ रखता हो ।

एतिहाद एयरवेज के इस खूबसूरत प्रमोशन पर लोगों ने इसे खूब पसंद किया और साथ ही ढेरों बधाई दी ।

टिप्पणियाँ