फिल्म 'पद्मवती' विरोध प्रदर्शन का भयानक तांडव । जयपुर के किले के फ़सील पर लटका हुआ शरीर पाया गया । 'Padmavati' Protests Now Turn Uglier ; Human Body Found Hanging At Jaipur Fort
फिल्म 'पद्मवती' विरोध प्रदर्शन का भयानक तांडव । जयपुर के किले के फ़सील पर लटका हुआ शरीर पाया गया ।
'Padmavati' Protests Now Turn Uglier ; Human Body Found Hanging At Jaipur Fort
लटके हुए शरीर के बगल में दीवार पर नोट लिखा पाया गया , 'पद्मवती के विरोध में, "हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते हैं'
हिंदुस्तान में आये दिन क़त्ल, बलात्कार और गौ आतंक का एक माहौल सा बना गया है । कोई दिन ऐसा नहीं बीतता जब इसतरह की खबरें सोशल मीडिया पर अपनी सुर्खियां न बटोरती हों । इसी कड़ी में कुछ दिनों से एक फिल्म पर हिन्दू कट्टरपंथियों द्वारा विवाद खड़ा कर दिया गया है जो के थमने का नाम नहीं ले रहा बल्कि वक़्त के साथ साथ यह और भी बदतरीन होता चला जा रहा है ।
जयपुर: शुक्रवार को जयपुर के नाहरगढ़ किले के फ़सील पर एक मुर्दा शरीर लटका हुआ पाया गया, क़िले के दिवार पर और चट्टानों पर धमकी भरे स्वर में यह चेतावनी दी गयी के यह फिल्म 'पद्मावती' के विरोध में है और हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते हैं ।
पहले तोह एक नज़र में लगा के, यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने पत्थरों पर लिखा हुआ नोट पाया - "पद्मावती, हम सर्फ पुतले नही लटकाते " (पद्मावती के विरोध में " हम केवल पुतले नहीं लटकाते हैं")।
शरीर जमीन से लगभग 200 मीटर ऊपर बुलंदी पर लटका हुआ पाया गया । शरीर की पहचान 40 वर्षीय स्थानीय चेतन सैनी के रूप में की गई है।
पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है ।
'पद्मावती', संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 190 करोड़ रुपए की फिल्म है जो इस वक़्त राजस्थान में भारी विरोध प्रदर्शनों को झेल रही है जहां करनी सेना जैसे हिन्दू कट्टरपंथी समूह अपना सर उठाये फिर रहा है और जिसने कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोणे के नाक काटने और संजय लीला भंसाली के गर्दन काटने पर इनाम की घोषणा की थी । ताज्जुब यह है के इतना सब कुछ होने के बावजूद सर्कार ने इन जैसे तत्वों के खिलाफ कोई क़दम नहीं उठाया ।
हालांकि इन हिन्दू कट्टरपंथी तत्वों ने फिल्म की एक झलक तक नहीं देखी है, करनी सेना के लीडरों का कहना है कि 13वीं शताब्दी की रानी, पद्मनी, को भंसाली ने अपनी फिल्म में अपमानित किया है और वह रणवीर सिंह यानि मुस्लिम आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी के साथ रोमांटिक रूप में दिखाया गया है , जिससे ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गयी है ।
भंसाली ने ऐतिहासिक करैक्टर 'अलाउद्दीन खिलजी' के साथ किसी भी तरह के रोमांटिक सीन को सरे से बर्खास्त किया है, लेकिन इसके बावजूद राजस्थान सहित कई भाजपा शासित राज्यों ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है और यह घोषणा की है कि अगर सेंसर बोर्ड द्वारा इसे मंजूरी दे भी दी जाती है तोह वह इस फिल्म को चलने नहीं देंगे और बुरे अंजाम की चेतावनी दी है ।
'पद्मावती' को वायाकॉम 18 द्वारा प्रोडूस किया गया है; स्टूडियो ने बदतरीन हालात को देखते हुए यह बताया के यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी नहीं तोह फिर यह दूसरे साल तक टाल दी जा सकती है ।
करनी सेना ने भंसाली और दीपिका पादुकोन को हिंसक धमकी दी है। धमकी के बाद भंसाली और दीपिका दोनों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताते चलें के जनवरी के महीने में जयपुर में शूटिंग के दौरान हिन्दू कट्टरपंथियों द्वारा पद्मावती के सेट को भी ध्वस्त कर दिया गया था ।
टिप्पणियाँ