नौजवान निशानेबाज़ शहज़ार रिज़वी ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे कॉमन वेल्थ में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रौशन किया । Meet Shahzar Rizvi Who Won Gold Medal In 10 Meter Rifle Range At Commonwealth Championship
नौजवान निशानेबाज़ शहज़ार रिज़वी ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे कॉमन वेल्थ में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रौशन किया ।
Meet Shahzar Rizvi Who Won Gold Medal In 10 Meter Rifle Range At Commonwealth Championship
मुस्लमान किसी भी क़ौम से काम नहीं शर्त यह है के उनके अंदर जज़्बा होना चाहिए । जज़्बा कुछ कर दिखने का जज़्बा अपने दम पर अपना नाम शोहरत की बुलंदियों पर दर्ज करवाने का । चाहे उसे किसी का समर्थन प्राप्त हो या नहीं । शहज़ार रिज़वी का खूब डंका बज रहा है इन दिनों ।भारत के नौजवान निशानेबाज़ शहज़ार रिज़वी का इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खूब धूम मचा हुआ है । उन्होंने ब्रिस्बेन में चल रहे निशानेबाज़ प्रतियोगिता कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप में देश का नाम रौशन करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया । 10 मीटर राइफल रेंज में शहज़ार रिज़वी ने स्वर्ण पदक जीता ।उन्होंने औंकार और जीतू जैसे भारत के अनुभवी निशानेबाजों को पछाड़ा है।
इससे पहले रिजवी 16 निशानेबाजों के क्लालिफिकेशन में 581 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर रहे थे. ओंकार और जीतू क्रमश: 576 और 571 अंक के साथ उनके पीछे रहे. फाइनल मुकाबले में जीतू ने पांच शॉट की पहली सीरीज के बाद कुछ समय के लिए बढ़त बनाई थी, जबकि ओंकार दूसरे और रिजवी तीसरे स्थान पर थे. ओंकार इसके बाद 18वें शॉट तक शीर्ष पर रहे, लेकिन रिजवी ने 20वें शॉट के बाद बढ़त बना ली और निर्धारित 24 शॉट के बाद 240.7 अंक से शीर्ष पर रहे. ओंकार 236 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जीतू ने 214.1 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.
भारत ने कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप में अपना दम ख़म बनाया हुआ है और इसका पूरा श्रेय शहज़ार रिज़वी को जाता है जिन्होंने खुद को इस क़ाबिल साबित किया है । महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पूजा घाटकर ने स्वर्ण पदक जीता है. जबकि भारत की ही अंजुम मोदगिल ने रजत पदक जीता.
टिप्पणियाँ