इंग्लिश जोड़े को एश्याई चाय इतनी पसंद आयी के उन्होंने कनाडा में खुद की खोल ली चाय की दुकान । The English Couple Started Desi Tea Shop In Canada.
इंग्लिश जोड़े को एश्याई चाय इतनी पसंद आयी के उन्होंने कनाडा में खुद की खोल ली चाय की दुकान । The English Couple Started Desi Tea Shop In Canada.
विदेशी कपल ने कनाडा में खोला चाय का दुकान और उसका नाम रक्खा चाय वाला । होता ऐसा है के आपको बस आईडिया होनी चाहिए और यह कोई शर्म की बात भी नहीं के आप किसी छोटे बिज़नेस को अपना रहे हैं बल्कि आजकल छोटे बिज़नेस अगर सलीक़े और क्रिएटिव आईडिया के साथ शुरू किया जाये तोह वह आपके लिए काफी मुनाफा बख्श साबित होती है ।
यह विदेशी कपल इंडिया आकर यहाँ की संस्कृति और रहन सहन, खान पान से इसकदर मुतासिर हुआ के इन्होने चाय पिटे पिटे चाय को ही अपना बिज़नेस बना लिया जिसके वजह से आज वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में छाये हुए है ।
इमोंन और रिबेका नमक कपल ने कनाडा के टोरंटो में एक शॉप खोली है जिसका नाम उन्होंने "चायवाला चाय " रक्खा है । आपको यह जानकार हैरानी होगी के उन्होंने पहली बार चाय इंडिया में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में पि थी और तभी से वह इसके दीवाने हो गए ।
वहां उनकी मुलाकात जॉर्ज नाम के व्यक्ति से हुई जिनका मेलबर्न में एक कैफे है. 11 साल के एक्सपेरिमेंट के बाद मसाला चाय का नुस्खा ढूंढा था. जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मसाला चाय बेचने का फैसला लिया. इनके हाथ की चाय पीने के बाद उन्होंने चाय की दुकान खोलने का फैसला लिया.
मसाला चाय पीने के बाद इमोन और रेबेका ने एशियाई देश घूमने का फैसला किया. क्योंकि एशाई देशों में सबसे ज्यादा चाय पी जाती है. जिसके बाद उन्होंने अलग-अलग प्रकार की चाय का टेस्ट लिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकान खोली और हर प्रकार की चाय बेचना शुरू किया. लेकिन इनके यहां की मसाला चाय फेमस हो गई.
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अपने बिज़नेस को वह सोशल मीडिया पर प्रमोट भी करते हैं । उनकी बहुत सारी तस्वीरें तोह फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर की सुर्खियां बटोर रही हैं ।
टिप्पणियाँ