संघियों ने हिन्दू कट्टरपंथी संस्था आरएसएस शाखा में शामिल ना होने के वजह से खुद के ABVP छात्र अभिजीत को खूब मारा । Hindu Extremist Group Beaten Their ABVP Student For Not Attending RSS Unit
संघियों ने हिन्दू कट्टरपंथी संस्था आरएसएस शाखा में शामिल ना होने के वजह से खुद के ABVP छात्र अभिजीत को खूब मारा ।
Hindu Extremist Group Beaten Their ABVP Student For Not Attending RSS Unit
तिरुवनंतपुरम: कुछ स्टूडेंट्स दुवारा एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि यहां एक ABVP छात्र को अपने ही आरएसएस शाखा में शामिल होने से इंकार करदेने के कारन एबीवीपी सदस्यों ने उसे खूब मारा । बताते चलें के एबीवीपी वीटीएम एनएसएस कॉलेज के छात्र अभिजीत ने आरएसएस शाखा में शामिल होने से मना कर दिया था जिस से कट्टरपंथी ताक़तों को धक्का पहुंचा और वह उसे जान से मार देने को उतारू हो गए ।
एबीवीपी के सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि अभिजीत एक एसएफआई कार्यकर्ता हैं उन्होंने परिसर में एक एसएफआई यूनिट शुरू करने की योजना बनाई थी, और इसलिए उसे मारना एबीवीपी के हित में है अगर ऐसा नहीं करते तोह बाक़ी स्टूडेंट्स में भगवत फैलती । एबीवीपी के सदस्यों ने अभिजीत को महाविद्यालय के कैंटीन के रास्ते में रोका और धमकाते हुए कहा के उसे हर हफ्ते एक बार आरएसएस शाखा में भाग लेना अनिवार्य है और ऐसा न करने पर उसे बहुत बुरे परिणाम झेलने पड़ेंगे इस बात पर दोनों में कहा सुनी इतनी बढ़ी के ABVP सदस्यों ने अभिजीत को पीटना शुरू कर दिया ।
अभिजीत ने हमें यह बताया के उनके ही एक क्लासमेट ने एबीवीपी के नेताओं को यह जानकारी दी के में एसएफआई की सदस्य्ता ली हुई है और उसने मेम्बरशिप का कार्ड मेरे बैग में देखा था जिसकी जानकारी उसने ABVP के गुंडों को दी थी । अभिजीत ने अपने कुछ साथियों की मदद से नेमॉम पुलिस स्टेशन में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच जब कॉलेज के अधिकारियों से बात की गयी तोह उन्होंने ने यह बताया के हमें इस घटना की ना कोई जानकारी है ना ही है उन्हें छात्र से कोई शिकायत मिली है।
टिप्पणियाँ