ऑनलाइन एवं Youtube की दुनिया की सेंसेशन Dhinchak Pooja का Big Boss 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री । Online sensation girl Dhinchak Puja In Bigboss 11 as a Wild Card Entry.
ऑनलाइन एवं Youtube की दुनिया की सेंसेशन Dhinchak Pooja का Big Boss 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ।
Online sensation girl Dhinchak Puja In Bigboss 11 as a Wild Card Entry.
जी हाँ आप चौंकिए मत आपने बिलकुल सही सुना है । यूँ तोह कई लोगों को यूट्यूब पर अपनी तक़दीर चमकाने में सालों लग जाते हैं मगर इस लड़की ने तोह रातों रात यूट्यूब की ट्रेंड स्टार बन गयी । अपने मुख्तलिफ अंदाज़ के गाने और हरकतों से सबको हैरत में डाला हुआ है । ख़ास बात यह है के यह जब भी कोई नया वीडियो अपलोड करती हैं तोह वह चंद घंटों में ही millions views बटोर लेती है ।यूट्यूब ही नहीं बहरी दुन्या के हर शख्स की दिमाग़ पर इसका अलग तरीके का खुमार चढ़ा हुआ है । कोई मज़ाक़ उड़ाते हुए तोह कोई क्रिटिसाइज़ करते हुए ।
अब सेंसेशन गर्ल dhinchak pooja बिगबॉस 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के लिए रेडी हैं । प्रतियोगी टीवी शो के सितारों से भी मिलेंगे ।
प्रियंका शर्मा भी एक वाइल्डकार्ड प्रतियोगी है । इस हफ्ते एक प्रतियोगी को रविवार को घर से बेदखल किया जाएगा । बिग बॉस 11 प्रतियोगियों और दर्शकों, क्या आप घर में ढिंचक पूजा एक वायरल इंटरनेट सनसनी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं? ।
https://twitter.com/BiggBoss/status/922040059519426560
बिगबॉस के ट्विटर हैंडल पर यह न्यूज़ पढ़लें जिसमें कुछ इस तरह से साफ़ करदिया गया है के ।
" Ek dhinchak andaaz mein entry lene wali hai #BB11 ki first wildcard contestant, Dhinchak Pooja, aaj raat 9 PM! #WeekendKaVaar ##BBSneakPeek "
तोह आज रात यह इंटरेस्टिंग एपिसोड का मज़ा लीजिए सलमान खान और Dhinchak Puja के साथ ।
टिप्पणियाँ