व्हाट्सप्प ने शुरू कि नयी सेवा "लाइव लोकेशन शेयरिंग" | Whatsapp Introduce A New Feature Called Live Location Sharing.
व्हाट्सप्प ने शुरू कि नयी सेवा "लाइव लोकेशन शेयरिंग" ।
Whatsapp Introduce A New Feature Called Live Location Sharing.
व्हाट्सएप बुधवार से "लाइव लोकेशन शेयरिंग" को शुरू कर रहा है । इसके साथ कोई भी यूजर अपने ग्रुप के कॉन्टैक्ट का लाइव लोकेशन आसानी से कभी भी शेयर कर पायेगा । यह पहले के ऑप्शन शेयर लोकेशन से अलग होगा मगर यह बताते चले के सिक्योरिटी रीज़न के वजह से लाइव लोकेशन सिर्फ उन लोगों के लिए होगी जो आपके कॉन्टैक्ट या ग्रुप में हों और अपनी मर्ज़ी से अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हों । इंडिया एक ऐसा मुल्क है जहाँ व्हाट्सप्प सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है जो के फेब्रुअरी 2017 के डाटा के हिसाब से तक़रीबन 200 मिलियन है ।व्हाट्सप्प के प्रोडक्ट मैनेजर जफीर खान ने बताया के हमने यह सुविधा कंस्यूमर की कम्युनिकेशन में आसानी, अपने अज़ीज़ों की जानकारी रखने और सेफ्टी के लिए बनाया है ताके वह किसी हालात में अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकें ।
इस से पहले दूसरे कंपनियों ने जैसे के uber ने भी यह सुविधा निकली थी जिस से आप किसी भी कैब ड्राइवर के आने जाने की लोकेशन का पता लगा सकें और ज़रुरत पड़ने पर उसे लाइव लोकेशन शेयर कर सकें ।
जून २०१७ में स्नेप चाट ने भी ऐसी ही एप्लीकेशन को लांच किया था जिसका नाम snap map है ।
खान ने बताया के व्हाट्सप्प लाइव लोकेशन शेयरिंग आपकी मर्ज़ी पर आधारित होगा और जब आपकी मर्ज़ी हो आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं और न चाहे तोह स्टॉप ऑप्शन पर क्लिक करके स्टॉप भी कर सकते हैं ।
टिप्पणियाँ