उत्तर प्रदेश की मुखमंतरी योगी आदित्यनाथ का नया फरमान । खड़े होकर सांसदों और मंत्रियों का स्वागत किया जाये और चाय नाश्ता भी पूछें ।U.P Chief Minister Yogi Adityanath New Instruction to show respect for MLA'S and Mp's as well as offer tea and coffee too.
उत्तर प्रदेश की मुखमंतरी योगी आदित्यनाथ का नया फरमान । खड़े होकर सांसदों और मंत्रियों का स्वागत किया जाये और चाय नाश्ता भी पूछें ।
U.P Chief Minister Yogi Adityanath New Instruction to show respect for MLA'S and Mp's as well as offer tea and coffee too.
उत्तर प्रदेश के मुखमंत्री योगी आदित्य नाथ आजकल अपने ऊलजुलूल हरकतों के वजह से प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया की सुर्खयां बटोरने में लगे हुए हैं । कभी मोहब्बत और अमन की निशानी ताजमहल को अपने हिंदूवादी कट्टरपंथी सोच को लेकर तोह कभी मुसलमानो पर नयी नयी टिप्पणियां दे कर ।
इस बार कुछ नया फरमान दिया है साहब ने । यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए निर्देश जारी किए हैं जिसमें यह कहा गया है के यदि सांसद या विधायक मिलने आते हैं तोह उन्हें उनकी इज़्ज़त करते हुए खड़े होकर उनका स्वागत किया करें और जाते समय खड़े होकर उन्हें विदा किया करें ।
यह फैसला तब लिया गया जब कुछ सांसदों और विधायकों ने योगी से मिलकर इस विषय में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा के अधिकारी उन्हें इज़्ज़त नहीं देते तथा खड़े होकर उनका सम्मान नहीं करते हैं ।
सिर्फ इतना ही नहीं योगी ने साथ ही पुलिस महकमे को यह भी हिदायत की के अबसे वह किसी तरह के समारोह या दीगर प्रोग्राम में शिरकत नहीं कर पाएंगे और इसकी अवहेलना करने पर उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी ।
टिप्पणियाँ