अगर ताज महल मुस्लिमों ने बनाया है तोह फिर लाल क़िला किसने बनवाया । असद उद्दीन ओवैसी ने दिया ज़ोरदार जवाब । If Taj Mahal is built by traitors so is Red Fort,' says AIMIM President Asaduddin owaisi

अगर ताज महल मुस्लिमों ने बनाया है तोह फिर लाल क़िला किसने बनवाया । असद उद्दीन ओवैसी ने दिया ज़ोरदार जवाब ।


"If Taj Mahal is built by traitors so is Red Fort,' says AIMIM President Asaduddin owaisi"

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में पब्लिश हुए रिपोर्ट में असद उद्दीन ओवैसी का यह बयान सियासी सरगर्मिया बटोर रहा है और बटोरे भी क्यों नहीं जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश के भगवा सोच रखने वाले कटटरपंथी हिन्दू चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने ताज महल जैसे मोहब्बत की निशानी समझा जाने वाला ताज महल जिसकी कशिश से हर साल लाखों सैलानी उसे देखने आते हैं उसी अमन और मोहब्बत की निशानी को उत्तर प्रदेश के पर्यटन बुक से ही ग़ायब कर दिया और उसकी जगह गोरखनाथ मंदिरों और आश्रमों को दे दी गयी । यह एक विकृत मानसिकता है जो हिन्दू कट्टरवाद को दर्शाता है । 

असद उद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ और प्रधान मंत्री मोदी को चेताया के अगर ताज महल मुसलमानो की निशानी है और वह भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है तोह फिर लाल क़िला भी तोह उसी मुस्लिम शाशक का बनाया हुआ है फिर तुमको उस पर शर्म नहीं आती जहाँ तुम शान से झंडा लहराते हो । साथ ही मोदी को निशाना बनाते हुए उन्होंने यह भी कहा के दिल्ली में इस्थित हैदराबाद हाउस भी ट्रेटर का ही बनाया हुआ है तोह क्यों मोदी उसे छोड़ नहीं देते ।

बीजेपी के संगीत सोम जो के हिन्दू कट्टरवादी सोच रखते हैं उन्होंने कहा के शाहजहां , अकबर यह सब हिंदुस्तान के ग़द्दार हैं जिन्हों ने हिन्दुओं पर बहुत अत्तयचार किये हैं । गोया ताज महल को तोह यहाँ होना ही नहीं चाहिए ।

इसपर दीगर पार्टयों ने उन्हें खूब लताड़ा । उम्र अब्दुल्ला  ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा के इस बार आने वाले 15 अगस्त को मोदी ताज महल से नहीं बल्कि नेहरू स्टेडियम से जनता को सम्बोधित करेंगे । 

बता दें के 2014 में जबसे बीजेपी की सरकार आयी है मुसलमनो पर हर तरह से हमले किये जा रहे हैं । कभी गये के नाम पर तोह कभी तलाक़ और हलाला के नाम पर तोह कभी सड़कों और इमारतों और स्टेशनो के नामो को बदलकर तोह कभी मुस्लिम शाशकों पर निशाना साध कर जबकि मुस्लिम शाशकों ने इस देश को बहुत कुछ दिया है चाहे वह G .T रोड हो, चाहे ताज महल चाहे लाल क़िला हो या फिर हैदराबाद हाउस और भी कई सारी चीज़ें मुसलमानो ने इस देश को दी हैं जिनकी अगर लिस्ट बनाई जाये तोह सूचि काफी लम्बी हो जाएगी लेकिन कुछ हिन्दू कटटरपंथी सोच रखने वाले लोग इसको हज़म नहीं कर पाते और वह हिंदुस्तान की तारीख को तोड़ मरोड़ कर पेश करने में लगे हुए हैं ।

टिप्पणियाँ