म्यांमार का बौद्ध धरम गुरु यु शिट मोंग आतंकवाद फैलाने के आरोप में बांग्लादेश में गिरफ्तार ।
म्यांमार में रोंगिया मुसलमानो पर अत्याचार को सभी जानते हैं । यह वही बौद्ध आतंकी है जिसने म्यांमार के रखनी स्टेट में होने वाले दहशतगर्दी में इसने अहम् किरदार अदा किया था । बांग्लादेश की सरकार ने इस बौद्ध आतंकी को उस समय गिरफ्तार किया जब यह 67 वर्षीय आतंकी ढाका हवाई अड्डे से म्यांमार के लिए उड़ान भरने वाला था ।
बांग्लादेश की पुलिस ने बुधवार को यह बताया के रोक्किंग डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रमुख मोंग को उस वक़्त धर दबोचा गया जब उसके लैपटॉप से आपत्ती जनक आतंकी प्रोपेगंडा फैलाने वाली तस्वीरें, वीडियोस दस्तयाब हुए ।
एयरपोर्ट के पुलिस प्रमुख नूर आज़म ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा के इस आतंकी मोंक को रैपिड एक्शन बटालियन ने हवाई अड्डे से गिरफ्तार करके हमें सौंपा ।
इस बौद्ध आतंकी की बहन जो के म्यांमार में रहती है ने अपने भाई को बचाने के लिए यह बयां दिया है के उसका भाई बेगुनाह है और उसे झूठे आरोप में फंसाया गया है । बता दें के इस वक़्त भी म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानो के खिलाफ आतंक का अनंगा नाच जारी है हालांकि बहुत सारे रोहिंग्या इसवक्त अपनी जान बचाने के लिए बांग्लादेश में पनाह लेने पर मजबूर हैं ।
टिप्पणियाँ